दीपक चाहर-ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

पहले दीपक चाहर की शानदार गेंदबाज़ी और बाद में विराट कोहली और ऋषभ पंत की जोरदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दिया है.

इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी-20 सिरीज़, 3-0 से जीत ली है.

भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. वेस्टइंडीज़ ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 146 रन बनाए. कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और छह छक्के लगाए.

उनकी धमाकेदार पारी से पहले ही दीपक चाहर ने तीन ओवर की गेंदबाज़ी में चार रन ख़र्च करते हुए तीन विकेट झटक लिए थे. उनकी इस गेंदबाज़ी के चलते ही उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

हालांकि चाहर परिवार के लिए एक खुशी की बात ये भी रही है कि दीपक के कजिन राहुल चाहर को भी इस मुक़ाबले में उनके साथ खेलने का मौका मिला. राहुल चाहर ने तीन ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया.

147 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, शिखर धवन महज तीन रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन कप्तान विराट कोहली के 59 और ऋषभ पंत के नाबाद 65 रन की बदौलत भारत ने ये मुक़ाबला पांच गेंद बाक़ी रहते सात विकेट से जीत लिया.

ऋषभ पंत ने 42 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 65 रन बनाए. कोहली और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े.

क्रुणाल पांड्या को तीन मैचों की सिरीज़ में मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया. उन्होंने तीन मैचों में 32 रन बनाने के साथ साथ तीन विकेट भी चटकाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)