वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भी पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को नहीं मिला मौक़ा

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, अब्दुल रशीद शकूर
- पदनाम, बीबीसी उर्दू
आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल के बाद अब फ़ाइनल में भी अंपायरिंग नहीं कर पाएंगे.
आईसीसी ने न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले फ़ाइनल के लिए जिन अंपायरों की घोषणा की है उनमें अलीम डार को रिज़र्व अंपायर के तौर पर रखा गया है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल में भी अलीम डार रिज़र्व अंपायर थे.
दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए उस सेमीफ़ाइनल में अंपायरिंग करने वाले दक्षिण अफ़्रीका के मरी इराज़मस और श्रीलंका के धर्मसेना को फ़ाइनल के लिए भी ऑन फ़ील्ड अंपायर बनाया गया है.
ये लगातार दूसरा वर्ल्ड कप है जिसके सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में अलीम डार अंपायरिंग नहीं कर पाएंगे.
2015 के विश्व कप में भी अलीम को किसी सेमीफ़ाइनल और फिर फ़ाइनल में अंपायर नहीं बनाया गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
रिकॉर्ड के क़रीब अलीम डार
अलीम डार सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट और वनडे मैचों में अंपायरिंग के रिकॉर्ड के बहुत क़रीब पहुंच चुके हैं.
वह अब तक 125 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं और सबसे अधिक 128 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज़ के स्टीव बकनर के नाम है.
अलीम डार ने अब तक 206 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में अंपायरिंग की है. इस तरह वह दक्षिण अफ़्रीका के रूडी कर्ट्ज़न का 209 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों का रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत नज़दीक आ चुके हैं.
अलीम डार ने 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में अंपायरिंग की थी.
2007 के फ़ाइनल में कम रोशनी के बावजूद खेल जारी रखने के विवाद के बाद उन्हें और उनके साथी अंपायर को सख़्त आलोचना का सामना करना पड़ा था और ये इसी का नतीजा था कि उसके बाद होने वाले पहले टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें अंपायरिंग पैनल में शामिल नहीं किया गया था.
इसी तरह 2015 के वर्ल्ड के दो मैचों में उनके दो फ़ैसले विवाद की ज़द में आए थे जिसके बाद वह सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में अंपायरिंग नहीं कर सके थे. हालांकि अलीम डार का अंपायरिंग करियर बहुत शानदार रहा है जिसमें उनके दिए गए फ़ैसले मिसाल के तौर पर पेश किए जाते रहे हैं.
अंपायरिंग के इसी करियर की वजह से वह तीन बार आईसीसी के बेहतरीन अंपायर का अवॉर्ड जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














