#AFGvWI वेस्ट इंडीज़ ने अफ़ग़ानिस्तान को हराकर ख़त्म किया विश्वकप का सफ़र

इमेज स्रोत, Reuters
गुरुवार को लीड्स में खेले गए आईसी विश्व कप के मुक़ाबले में वेस्ट इंडीज़ ने अफ़ग़ानिस्तान को 23 रनों से हरा दिया.
312 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ान टीम ने जुझारूपन दिखाया मगर 50 ओवरों में वह 288 रन ही बना सकी.
यह वेस्ट इंडीज़ और अफ़ग़ानिस्तान, दोनों का टूर्नामेंट में आख़िरी मैच था. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं.
वर्ल्ड कप में भले ही अफ़ग़ानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका मगर यह तीसरा मौक़ा था जब उसे कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले पाकिस्तान से उसे आख़िरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं भारत ने उसे मात्र 11 रनों से हराया था.
मैच का हाल
वेस्ट इंडीज़ ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.
इएविन लुइस (58), शाई होप (77) और निकोलस पूरन (58) की हाफ़ सेंचुरीज़ की मदद से वेस्ट इंडीज़ ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 311 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
312 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ान टीम 50 ओवरों में 288 रन ही बना सकी. उसका आख़िरी विकेट मैच की आख़िरी गेंद पर गिरा.
अफ़ग़ानिस्तान के लिए इकराम अली खिल ने सबसे ज़्यादा 86 रन बनाए. उन्होंने यह स्कोर 93 गेंदों में खड़ा किया.
उनके अलावा अफ़ग़ानिस्तान का और कोई बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया. वेस्ट इंडीज़ के लिए ब्रैथवेट ने सबसे ज़्यादा चार और रोच ने तीन विकेट लिए.
गेल का आख़िरी विश्वकप मैच
यह मैच वेस्टइंडीज़ के लिए थोड़ा सुखद रहा क्योंकि इस टूर्नामेंट यह उसकी दूसरी जीत थी.
वहीं अफ़ग़ानिस्तान को फिर निराशा ही हाथ लगी क्योंकि वह विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाया.
वेस्ट इंडीज़ के आक्रामक बल्लेबाज़ क्रिस गेल का भी वर्ल्ड कप में यह आख़िरी मैच था.

इमेज स्रोत, Getty Images
39 साल के गेल ने घोषणा की है कि वह वर्ल्ड कप के बाद भारत के ख़िलाफ होने वाली सीरीज़ के बाद संन्यास ले लेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














