रविंद्र जडेजा ने संजय मांजरेकर को जमकर सुनाई

जडेजा

इमेज स्रोत, @imjadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर पर ग़ुस्से का इज़हार किया है. मांजरेकर ने जडेजा की आलोचना की थी जिस पर अब जडेजा ने प्रतिक्रिया दी है.

बांग्लादेश से मैच के पहले भारतीय टीम के बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने संकेत दिए थे कि जडेजा को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उतारा जा सकता है. दूसरी तरफ़ संजय मांजरेकर ने कहा था कि वो रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के प्रशंसक नहीं हैं जो थोड़ी सी बल्लेबाज़ी और थोड़ी गेंदबाज़ी कर लेते हैं.

मांजरेकर ने कहा था, ''50 ओवर के क्रिकेट में जडेजा जैसे खिलाड़ियों के वो बड़े प्रशंसक नहीं हैं जो थोड़ी सी बल्लेबाज़ी और थोड़ी गेंदबाज़ी कर लेते हैं. टेस्ट मैच में वो एक गेंदबाज़ होते हैं लेकिन 50 ओवर के क्रिकेट में या तो बल्लेबाज़ या स्पिनर होंगे.''

रविंद्र जडेजा को यह आलोचना रास नहीं आई और उन्होंने संजय मांजरेकर से कहा कि जिन्होंने क्रिकेट में कुछ हासिल किया है उनका सम्मान करना सीखें.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

जडेजा ने ट्वीट कर कहा, ''आपने जितने मैच खेले हैं उससे दुगुने मैच मैंने खेले हैं और अभी खेल ही रहा हूं. जिन्होंने कुछ हासिल किया है उनका सम्मान करना सिखिए. मांजरेकर अब आपका बहुत हो चुका है.''

जडेजा अभी तक 2019 के वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए हैं. हालांकि किसी के ज़ख़्मी होने पर उन्हें फ़ील्डिंग का मौक़ा ज़रूर मिला और बेहतरीन फील्डिंग भी की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)