You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्रिकेट विश्वकप 2019: पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को हराया
क्रिकेट विश्वकप में लीड्स में शनिवार को खेल गए एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया.
अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे.
जवाब में पाकिस्तान ने सात विकेट खोकर दो गेंद बाक़ी रहते जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच का फ़ैसला आखिरी ओवर में हुआ. अफ़ग़ानिस्तान की टीम आखिरी मौके तक पाकिस्तान पर हावी दिख रही थी.
लेकिन, पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने 46वें ओवर में 18 रन बटोरे और मैच का रुख बदल गया. ये ओवर अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान गुलबदीन ने डाला था.
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहला विकेट शुरुआती दो गेंदों में ही गिर गया था और टीम का खाता भी नहीं खुला था. आउट होने वाले पहले खिलाड़ी थे फख़र ज़मां.
पाकिस्तान के लिए वसीम ने सबसे अधिक 49 रन बनाए. वो नाबाद रहे. उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया.
इससे पहले बाबर ने 45, हारिस ने 27, हफ़ीज़ ने 19, सरफ़राज़ ने 18 रनों का योगदान दिया. शादाब और वहाब ने क्रमश: 11 और 15 रन बनाए.
इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. पूरी टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए थे.
इनमें अफ़ग़ान और नजीबुल्लाह ने 42-42 रनों का योगदान दिया. रहमत 35, खिल 24, शिनवारी 19, नबी 16 और गुलबदीन 15 रन ही बना सके.
मुजीब ने 7, राशिद ने 8 जबकि हसन सिर्फ एक रन बना सके.
पाकिस्तान की ओर से शाहीन ने सबसे अधिक 4 विकेट जबकि वसीम और वहाब ने 2-2 विकेट चटकाए. एक विकेट शादाब को मिला.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)