You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#WIvNZ: न्यूज़ीलैंड ने वेस्ट इंडीज़ को 5 रनों से हराया- वर्ल्ड कप 2019
विश्वकप क्रिकेट में शनिवार को हुए दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने वेस्ट इंडीज़ को 5 रनों से हराया.
न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 291 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करती हुई वेस्ट इंडीज़ की टीम सभी विकेट गंवा कर 286 रन ही बना पाई.
इससे कुछ घंटे पहले शनिवार को भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच ख़त्म हुआ था जिसमें भारत में 11 रनों से जीत हासिल की थी.
मैनचेस्टर में खेले गए न्यूज़ीलैंड-वेस्ट इंडीज़ मैच में टॉस जीता वेस्ट इंडीज़ और उन्होंने पहले फील्डिंग करने की फ़ैसला किया.
मैच का पहला ही ओवर वेस्ट इंडीज़ के लिए खुशियों का पैग़ाम लाया. कॉट्रेल ने पहली गेंद यॉर्कर फेंकी जिसके में मार्टिन गप्टिल खेल नहीं पाए और आउट हो गए.
ओवर की पांचवी गेंद में कॉट्रेल ने कॉलिन मुनरो का विकेट चटका लिया. वो भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
इसके बाद न्यूज़ीलैंड की तरफ से रॉस टेलर और केन विलियमसन मैदान में उतरे. दोनों ने संभल कर खेलते हुए 34 ओवर के आख़िर तक 166 रन बनाए.
इसके बाद 35वें ओवर में टेलर क्रिस गेल की गेंद पर जेसन होल्डर को कैच दे बैठे. वो 69 के निजी स्कोर पर आउट हुए.
उनकी जगह ली टॉम लैथम ने जिन्होंने 42वें ओवर तक केन विलियमसन का साथ दिया.
विलियमसन अब तक 128 के निजी स्कोर तक पहुंच चुके थे और पूरे फॉर्म में खेल रहे थे. उन्होंने 154 गेंदों में 148 कुल रन बनाए.
इसके बाद किसी से लड़खड़ाते हुए टीम में 8 विकेट खोकर कुल 291 रन बनाए और वेस्ट इंडीज़ को 292 रनों का लक्ष्य दिया.
वेस्ट इंडीज़ का खेल
वेस्ट इंडीज़ की शुरुआत काफी धीमी रही. ओपनर शाई होप और क्रिस गेल संभल कर आगे बढ़ते दिखे और दो ओवर तक 2 रन ही बना पाए.
तीसरे ओवर में न्यूज़ीलैंड के ट्रेन्ट बाउल्ट ने होप का विकेट चटका और वेस्ट इंडीज़ की पारी और भी धीमी हो गई.
छह ओवर के ख़त्म होने तक टीम एक विकेट खो कर 20 के स्कोर पर थी. सातवें ओवर में निकोलस पूरन के रूप में वेस्ट इंडीज़ का एक और विकेट गिरा.
लेकिन मैच के इस मोड़ के बाद खेल में गति सी आती दिखाई दी और क्रेस गेल और शिम्रोन हेटमायर ने बल्ला घुमाना शुरु किया. चौकों और छक्कों की बरसात 21वों ओवर तक जारी रही और स्कोर 124 तक पहुंच गया.
इसके बाद के दो ओवर में वेस्ट इंडीज़ के तीन विकेट गिर गए. लेकिन मैदान पर उतरे ब्रेथवेट ने पारी को मज़बूती से संभाला.
27वें ओवर में ट्रेन्ट बाउल्ट ने और दो विकेट चटकाए. हालांकि वेस्ट इंडीज़ के खेल पर इसका असर होता दिखाई नहीं दिया और उनके चौकों का सिलसिला जारी रहा.
49 ओवर पूरे होने तक पूरी टीम 286 रन बना कर आउट हो गई.
वेस्ट इंडीज़ के लिए सबसे अधिक 101 रन बनाए ब्रेथवेट बनाए और क्रिस गेल में 87 रन बनाए.
154 गेंदों पर 148 रन बनाने के लिए केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)