विश्व कप क्रिकेट 2019: 20 रनों से हारा इंग्लैंड

श्रीलंका के इशुरु उडाना

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

विश्व कप क्रिकेट के एक अहम मुक़ाबले में आज श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया.

लीड्स में हुए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और इंग्लैंड को गेंदबाज़ी करने का न्योता दिया.

सबसे पहले मैदान पर उतरे कप्तान डिमुत करुणारत्ने और कुशाल परेरा, जिन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर धीमी शुरुआत की.

लेकिन दूसरे ही ओवर में श्रीलंका को एक बड़ा झटका तब लगा जब श्रीलंकाई कप्तान, जोफ्रा आर्चर की फेंकी गेंद को विकेटकीपर के हाथों दे बैठे और पवेलियन लौट गए.

इसके बाद श्रीलंका को संभलने में ही वक्त लग गया. करुणारत्ने के जाने के बाद दो ही गेंदों के बाद परेरा वोक्स की गेंद पर आउट हो गए.

इस तरह तीसरा ओवर ख़त्म भी नहीं हुआ था और श्रीलंका के दोनों ओपनर की जगह नए बल्लेबाज़ों- फर्नान्डो और कुशाल मेन्डिस ने ले ली. इस वक़्त तक स्कोर था 4 रन और लगने लगा था कि श्रीलंका के लिए राह आसान नहीं होगी.

डिमुथ करुणारत्ने

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

लेकिन खेल संभलने लगा और फुल फ़ॉर्म में आए फर्नान्डो ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी. सातवें ओवर के ख़त्म होने तक स्कोर 31 रन तक पहुंचा. लेकिन इंग्लैंड ने भी संभल कर गेंदबाज़ी करते हुए आठवें ओवर में श्रीलंका को कोई रन नहीं लेने दिया.

लेकिन फर्नान्डो को रोक पाना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं था. मेन्डिस की साझेदारी के साथ एक बार फिर उनका बल्ला चमका. उन्होंने 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 49 रन बनाए लेकिन खेल के तेरहवें ओवर में कैच आउट हो गए.

इसके बाद मैदान पर आए एंजेलो मैथ्यूस ने काफी संभल कर बल्लेबाजी की और मेन्डिस के साथ मिल कर 29 ओवर में 128 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद श्रीलंका के दो विकेट लगातार गिर गए और टीम फिर लड़खड़ाने लगी.

क्रिस वोक्स और जोस बटलर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कुशाल परेरा के विकेट गिरने के बाद क्रिस वोक्स और जोस बटलर

छठे विकेट के लिए साझेदारी करते हुए मैथ्यूस और धनंजय डी सिल्वा ने पारी को संभाला और 44 ओवर तक टीम को 192 रनों पर पहुंचाया.

इसके बाद के ओवर में श्रीलंकाई टीम रन लेने की हड़बड़ी में नज़र आई और लगातार विकेट पर विकेट खोती रही.

निर्धारित पचास ओवर ख़त्म होने तक टीम नौ विकेट खोकर 232 रनों के स्कोर पर खड़ी थी और साफ़ ज़ाहिर था कि इंग्लैंड को रन लेने से रोकना उसके लिए पहली प्रथमिकता होगी.

इंग्लैंड की पारी

खेल शुरु होने पर पहले ही ओवर में लसित मलिंगा ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर खेल पर एक तरह से श्रीलंका का दवाब बना दिया.

सातवें ओवर में मलिंगा ने जेम्स विन्स के रूप में एक और विकेट चटकाया.

बेन स्टोक्स

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बेन स्टोक्स

लेकिन इंग्लैंड के जो रूट और इयोन मॉर्गन ने श्रीलंका को अपनी बल्लेबाज़ी से परेशान कर दिया. दोनों फुल फॉर्म में गेंद को स्टेडियम की बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश कर रहे थे.

दोनों की साझेदारी 18 ओवर तक चली लेकिन इसके बाद मॉर्गन इशुरु उडाना की गेंद पर कैच दे बैठे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. इस वक्त इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 73 रनों का था.

इसके बाद जो रूट का साथ दिया बेन स्टोक्स ने जिन्होंने शानदार 82 रन बनाए. जो रूट 89 गेंदों पर 59 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उनका विकेट भी मलिंगा ने चटकाया जिन्होंने मैच में सबसे अधिक चार विटेक लिए.

इसके लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मलिंगा को दिया गया.

लसित मलिंगा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लसित मलिंगा

जो रूट के जाने के बाद इंग्लैंड की टीम दवाब में आती दिखाई दी. उसके दूसरे खिलाड़ी मैदान पर कमाल नहीं दिखा सके. जोस बटलर 10 के स्कोर पर, मोइन अली 16 रन के स्कोर पर तो क्रिस वोक्स 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे.

बेन स्टोक्स 47 ओवर तक मैदान पर रहे और आख़िर तक नाबाद रहे. इंग्लैंड की पूरी टीम 47 ओवर तक 212 रनों में सिमट गई.

विश्व कप क्रिकेट में अब अगला मुक़ाबला शनिवार को मैनचेस्टर में न्यूज़ीलैंड और वेस्ट इंडीज़ और साउथहैम्पटन में अफ़गानिस्तान और भारत के बीच होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)