पाकिस्तान पस्त, ऑस्ट्रेलिया की तीसरी जीत : वर्ल्ड कप 2019

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
डिफ़ेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को वर्ल्ड कप के अपने चौथे मैच में पाकिस्तान को 41 रनों से मात दी.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 307 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवरों में 266 रन पर ऑल आउट हो गई.
ये ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा वर्ल्ड कप में तीसरी जीत है. वहीं पाकिस्तान की टीम को चार मैचों में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ़ एक मैच जीता है.
पिछले मैच में भारत के हाथों हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बुधवार को खेल के हर मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप: शिखर धवन की जगह आख़िर कौन लेगा

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर चमके
ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वार्नर की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की.
फिंच ने 82 और वार्नर ने 107 रन बनाए. 111 गेंदों का सामना करने वाले वार्नर ने 11 चौके और एक छक्का जमाया. अपनी उम्दा पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
ऑस्ट्रेलिया का और कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 49 ओवरों में 307 के स्कोर पर आउट हो गई.
एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 223 रन था लेकिन टीम ने बाकी आठ विकेट 84 रन जोड़कर ही गंवा दिए.
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने पांच और शाहीन आफ़रीदी ने दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: विदेशों में बसे भारतीयों को यूं जोड़ रहा है क्रिकेट

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
नहीं चले पाकिस्तानी बल्लेबाज़
जीत के लिए 308 रन का लक्ष्य लेकर उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर फख़र जमान खाता भी नहीं खोल सके. पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक़ ने 53, मोहम्मद हाफिज़ ने 46, वहाव रियाज़ ने 45, कप्तान सरफराज़ अहमद ने 40 और हसन अली ने 32 रन बनाए.
पाकिस्तान के लिए सरफराज़ और वहाब ने आठवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े लेकिन इस जोड़ी के टूटने के साथ पाकिस्तान की उम्मीदें भी पस्त हो गईं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















