क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को 15 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिकेट वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को 15 रनों से हरा दिया है.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये मुकाबला खासा दिलचस्प रहा. ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिशेल स्टार्क के 5 विकेटों का बड़ा योगदान रहा.

नॉटिंघम के ट्रेंट बिज मैदान पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज़ के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 273 रन ही बना पाई.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाज़ी करते हुए 49 ओवर में 288 रन पर ऑलआउट हो गई.

वेस्टइंडीज़

इमेज स्रोत, Getty Images

नाथन कूल्टर नाइल मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा 92 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और जेसन होल्डर ने अर्धशतक जमाए. होप ने सबसे ज़्यादा 68 और होल्डर ने 51 रन बनाए.

वहीं निकोलस पूरन ने भी 40 रन की पारी खेली. एश्ले नर्स ने मैच की आखिरी 4 गेंदों पर 4 चौके लगाए और 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी. टीम 38 रन पर ही 4 विकेट खो चुकी थी.

कप्तान एरॉन फिंच 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं डेविड वार्नर 3 रन ही बना पाए थे.

और 7वें ओवर में उस्मान ख्वाजा 13 के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)