न्यूज़ीलैंड ने दिखाया दस का दम, श्रीलंका सरेंडर : वर्ल्ड कप 2019

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
आईसीसी वर्ल्ड कप में एक और मुक़ाबला एक तरफा रहा. इस बार भी हारने वाली एशियाई टीम थी, श्रीलंका.
न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच कार्डिफ में शनिवार को खेला गया मुक़ाबला 50-50 ओवरों (यानी कुल 100 ओवरों) का था लेकिन ये ख़त्म सिर्फ 45.3 ओवरों में हो गया.
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और श्रीलंका को 29.2 ओवरों में सिर्फ़ 136 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद न्यूज़ीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने 16.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर मैच ख़त्म कर दिया.

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images
श्रीलंका का सरेंडर
गप्टिल 51 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने आठ चौके और दो छक्के जड़ते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही बाकी टीमों के गेंदबाज़ों को भी चेतावनी दे डाली. उनके साथी मुनरो का स्ट्राइक रेट थोड़ा कम रहा, लेकिन उनके बल्लेबाज़ी के अंदाज़ ने भी विरोधी गेंदबाज़ों की चिंता बढ़ा दी होगी. मुनरो ने 47 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने छह चौके और एक छक्का जमाया.
श्रीलंका ने पांच गेंदबाज़ों को आजमाया लेकिन कोई भी बॉलर न्यूज़ीलैंड के ओपनरों को रोकने में कामयाब नहीं हुआ. सबसे किफायती रहे सुरंगा लकमल ने सात रन प्रति ओवर की दर से रन दिए. लसित मलिंगा ने तो पांच ओवरों में 46 रन दे डाले.

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images
हेनरी मैन ऑफ़ द मैच
दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ कप्तान की उम्मीद पर खरे उतरे और टीम की जीत का आधार तैयार कर दिया. श्रीलंका के सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ ही दो अंकों में पहुंचे. कप्तान डी करुणारत्ने 52 रन बनाकर नाबाद रहे. कुसल परेरा ने 29 और तिसारा परेरा ने 27 रन बनाए.
न्यूज़ीलैंड के लिए मैट हेनरी और लॉकी फ़र्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए. हेनरी मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
इसके पहले शुक्रवार को एक और एशियाई टीम पाकिस्तान भी अपने पहले मैच में कोई असर छोड़ने में नाकाम साबित हुई थी. पाकिस्तान की टीम वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 21.4 ओवरों में 105 रन पर आउट हो गई थी और वेस्ट इंडीज़ ने 13.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
रैंकिंग में दूसरे पायदान पर मौजूद भारतीय टीम बुधवार 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













