You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल-12: विश्व कप टीम ऐलान से पहले पंत-शिखर ने भरी हुंकार
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
आईपीएल-12 में बीते गुरुवार को राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गए धमाकेदार और हंगामेदार मैच के बाद शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मुक़ाबला बेहद शांति के साथ समाप्त हुआ.
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को उसी के ऐतिहासिक होम ग्राउंड्स ईडन गार्डंस में सात विकेट से मात दी.
दिल्ली के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य था जो उसने सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के नाबाद 97 और ऋषभ पंत के 46 रनों की मदद से 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाये जाने के बाद कोलकाता ने शुभमन गिल के 65 और आंद्रे रसेल के 45 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 178 रन बनाए.
अब भले ही दिल्ली की यह जीत बेहद आसान लग रही हो लेकिन यह इतनी आसान भी नहीं थी.
वह तो शिखर धवन और ऋषभ पंत सही समय पर फॉर्म में आए और उनके बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 105 रनों की साझेदारी ने मैच का नक्शा बदला.
ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान बेहद समझदारी दिखाई.
उन्होंने लगातार ताबड़तोड़ गेंद को उड़ाने की अपनी आदत के विपरीत सही शॉट लगाने के लिए सही गेंद का इस्तेमाल किया.
शिखर धवन और ऋषभ पंत के बीच 100 रनों की साझेदारी पंत के छक्के से पूरी हुई.
ऋषभ पंत ने पारी के 17वें ओवर में आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर चौका और उसके बाद छक्का लगाया. इन दोनों ने केवल 67 गेंदों पर 102 रन जोड़े.
वैसे इस साझेदारी में जब तीन रन और जुड़े थे तब पंत शिखर का साथ छोड़ गए. वह 46 रन बनाकर नीतीश राणा का शिकार बने.
लेकिन मैच के हीरो साबित हुए गब्बर के नाम से अपने साथियों में मशहूर शिखर धवन.
धवन इस बार आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे थे. पिछले मैच में तो बैंग्लोर के ख़िलाफ़ वह अपना खाता भी नहीं खोल सके.
लेकिन शिखर धवन ने पिछली नाकामी की सारी कसर कोलकाता के ख़िलाफ़ निकाल ली. धवन 97 रन बनाकर नाबाद रहे.
दरअसल दिल्ली के कोलिन इनग्राम ने शिखर धवन को स्ट्राइक देने की जगह ख़ुद ही पियूष चावला की गेंद पर छक्का लगाकर मैच समाप्त कर दिया.
अगर वह शतक लगाते तो यह आईपीएल में उनका पहला शतक होता.
बाद में उन्होंने कहा कि शतक से ज़्यादा दिल्ली की जीत महत्वपूर्ण है.
शिखर ने यह भी कहा कि पंत एक बड़े हिटर हैं और उनके साथ से उन्हें भी तेज़ पारी खेलने में मदद मिली.
सभी जानते है कि अगर शिखर धवन एक बार फॉर्म में आ जाएं तो फिर उन्हें रोकना बेहद मुश्किल होता है.
अपनी 97 रनों की नाबाद पारी के दौरान शिखर धवन ने अपर कट, कवर ड्राइव, कट, स्वीप और हुक का बेहतरीन प्रदर्शन किया. सबसे बड़ी बात कि उनकी पारी में आत्मविश्वास नज़र आया.
पंत के सात उनकी रनिंग बिटविन दि विकेट शानदार थी.
उनके शॉट्स की टाइमिंग और फ़ुटवर्क भी लम्बे समय बाद बेहतरीन नज़र आया.
शिखर धवन ने इसके साथ ही इस आईपीएल में विदेशी ख़ासकर वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाड़ियों के दबदबे के बीच अपना दम-ख़म दिखाया.
शिखर धवन ने इस आईपीएल में अपने पहले मैच में मुंबई के ख़िलाफ़ 43 और दूसरे मैच में चेन्नई के ख़िलाफ़ 51 रन बनाए.
उसके बाद उनके बल्ले से कोलकाता के ख़िलाफ़ अपने ही घर दिल्ली में केवल 16 रन निकले. उसके बाद पंजाब के ख़िलाफ़ शिखर ने ठीक-ठाक 30 रन बनाए.
लेकिन हैदराबाद के ख़िलाफ़ 12 और पिछले मैच में बैंग्लोर के ख़िलाफ़ खाता तक ना खोल सकने के बाद उनकी फ़ॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे थे.
वैसे भी 15 तारीख़ को बीबीसीआई के चयनकर्ता आगामी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम का एलान करने जा रहे हैं.
ऐसे में दिल्ली के शिखर धवन और ऋषभ पंत का फॉर्म में आना भारत के लिए भी अच्छी ख़बर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)