IPL 2019: क्या अश्विन ने बटलर के साथ ग़लत किया

अश्विन

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, पराग फाटक
    • पदनाम, बीबीसी मराठी प्रतिनिधी

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को मैच चल रहा था.

पंजाब ने 20 ओवर में 184 रन बनाए थे. राजस्थान रॉयल्स अपने लक्ष्य की ओर बड़ी तेज़ी से बढ़ रहा था और उसने 12.4 ओवर में एक विकेट खोकर 108 रन बना लिए थे.

हालांकि रन रेट का दबाव बढ़ रहा था लेकिन जोस बटलर मज़बूत पारी की ओर बढ़ रहे थे.

इसी समय किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को आउट कर दिया.

जिस तरीक़े से उन्होंने आउट किया उसे क्रिकेट में 'मांकडेड' कहा जाता है. ये बैट्समैन को रनआउट करने का एक वैध तरीक़ा है.

यानी जब गेंदबाज़ दौड़ लगा रहा हो और नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा बैट्समैन क्रीज़ छोड़ दे, तो गेंदबाज़ उसे आउट कर सकता है और ये वैध है.

जोस बटलर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जोस बटलर आजकल अपने पूरे फ़ार्म में हैं.

आईसीसी के पहले और बाद में संशोधित नियमों में इसकी अनुमति दी गई है. लेकिन इस तरह आउट कर दिया जाना बेहद विवादास्पद है.

'मांकडेड' एक सामान्य बात है लेकिन जब भी इस तरह आउट दिया जाता है विवाद खड़ा हो जाता है और लोग फिर खेल भावना की बात करने लगते हैं.

अब भी, ट्विटर पर छाया हुआ है कि अश्विन खेल भावना नहीं दिखा रहे हैं.

तकनीकी रूप से ये बहुत ही पेशेवर बात है लेकिन नैतिक रूप से इसे बुरा माना जाता है. आईपीएल में भी ऐसा पहली बार हुआ है.

1947 भारत के विनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को इसी तरह से दो बार रन आउट किया था.

एक बार वॉर्म अप गेम में और दूसरी बार दूसरे टेस्ट मैच में.

विनू ने बिल को पहले चेता दिया था. आस्ट्रेलियाई मीडिया ने विनू की तब ख़ूब आलोचना की. जल्द ही इस तरीक़े को 'मांकडेड' के नाम से जाना जाने लगा.

अश्विन

इमेज स्रोत, Reuters

अश्विन पहले भी ऐसा कर चुके हैं

साल 2012 में अश्विन ने श्रीलंका के लाहिरू थिरामन्मे को इसी तरह आउट किया था. उस समय टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे. उन्होंने अपील को वापस ले लिया था.

ताज़ा मामले में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के ख़ुद कप्तान हैं.

खिलाड़ियों में असमंजस की स्थिति के बावजूद वो इस बार अपनी अपील पर अड़े रहे.

बटलर का वीक पॉइंट

जोस बटलर आजकल अपने फ़ॉर्म में चल रहे हैं. कुछ सप्ताह पहले ही उन्होंने वेस्ट इंडीज़ में तेज़ गति से शतक बनाया.

विरोधियों के लिए वो विनाशकारी साबित हुए हैं, लेकिन आख़िर 'मांकडेड' उनके साथ जुड़ गया. चार साल पहले श्रीलंकाई गेंदबाज़ सचित्र सेनानायके ने उन्हें इसी तरह आउट किया था.

जोस मूल रूप से विकेट कीपर थे, लेकिन बाद के दिनों में अपनी बल्लेबाज़ी में काफ़ी सुधार किया. इस समय उन्हें कम ओवरों के मैच के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है.

उनकी बल्लेबाज़ी में कोई ख़ास कमज़ोरी नहीं रही है लेकिन 'मांकडेड' ने उन्हें परेशान ज़रूर कर दिया होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)