IPL 2019: वानखेड़े में ऋषभ पंत का तूफ़ान, उड़े मुंबई इंडियन्स

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन्स
टॉस : मुंबई इंडियन्स ने जीता, गेंदबाज़ी चुनी
नतीजा : दिल्ली ने मुंबई को 37 रन से हराया
दिल्ली - 213/6 (20 ओवर, ऋषभ पंत 78*, मिचेल मैकलेंगन 40/3 )
मुंबई- 176/10 (19.2 ओवर, युवराज सिंह 53, रबाडा 23/2 )
डेल्ही कैपिटल्स ने तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की तूफ़ानी पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स को अपने पहले मुक़ाबले में 37 रन से हराया दिया.
पंत ने सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए. उनकी पारी सात चौकों और सात छक्कों से सजी थी. पंत की इस पारी के दम पर दिल्ली ने मुंबई इंडियन्स के सामने जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में मुंबई की टीम 19.2 ओवरों में 176 रन पर ऑल आउट हो गई.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
मुंबई के लिए अनुभवी बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने 53 रन की पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके.
इसके पहले मुंबई ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पृथ्वी शॉ सिर्फ सात रन बना सके. लेकिन शिखर धवन ने 43 और कॉलिन इनग्राम ने 47 रन बनाकर बड़े स्कोर का आधार रखा.
इसके बाद ऋषभ पंत ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए दिल्ली को 20 ओवरों में 6 विकेट पर 213 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
214 रन का लक्ष्य लेकर उतरी मुंबई टीम की शुरुआत ख़ास नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा 14 और डिकॉक 27 रन बनाकर आउट हो गए. पोलार्ड ने 21 और क्रुणाल पांड्या ने 32 रन बनाए. लेकिन मुंबई की टीम 176 रन पर ही आउट हो गई.

इमेज स्रोत, Twitter/KKRiders
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
टॉस :कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता, गेंदबाज़ी चुनी
नतीजा : कोलाकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की
हैदराबाद - 181/3(20 ओवर, डेविड वार्नर85, आंद्रे रसेल32/2 )
कोलकाता- 183/4(19.4 ओवर, एन राणा68, राशिद ख़ान26/1 )
आईपीएल-12 में रविवार को हुए दो मुक़ाबलों में से पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से मात दी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध से मुक्त हुए ऑस्ट्रेलिया के धुरधंर बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने शानदार 85 रनों की पारी खेली.
वॉर्नर की धमाकेदार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा.
लेकिन केकेआर की ओर से खेलते हुए आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते अपनी टीम को मात्र 19.4 ओवर में जीत दिला दी.
एक समय ऐसा था जब कोलकाता की टीम लक्ष्य से दूर दिख रही थी. 15.3 ओवर में केकेआर का स्कोर चार विकेट पर 118 रन था.
तब केकेआर को 27 गेंदों में जीत के लिए 64 रन बनाने थे.
रसेल और गिल ने दिखाया जादू
कोलकाता का चौथे विकेट के नितीश राणा के तौर पर गिरा. राणा ने 47 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 बनाए और वो राशिद ख़ान का शिकार हो गए.
उसके बाद आंद्रे रसेल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला.

इमेज स्रोत, BCCI
आंद्रे रसेल ने हैदराबाद के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर लेते हुए केवल 19 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के जमाते हुए नाबाद 49 रन बनाए.
दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने भी अपने हाथ खोलते हुए 10 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए.
वॉर्नर ने दिखाए पुराने हाथ
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने मैदान में उतरते ही अपने पुराने तेवर दिखाकर समां बांध दिया.
उन्होंने केवल 53 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के जमाकर 85 रनों की पारी खेली.
उन्होंने दिखा दिया कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर उनमें कितना दमख़म है. इस दौरान उन्हें जॉनी बेयरस्टो का बखूबी साथ मिला.
बेयरस्टो ने 35 गेंदों पर 39 रन बनाए.
इन दोनों बल्लेबाज़ो ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े.

इमेज स्रोत, Twitter/KKRiders
युवा सनसनी बनकर उभरे विजय शंकर ने भी केवल 24 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रन तक पहुंचने में मदद की.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में अपने सात गेंदबाज़ों का उपयोग किया.
आंद्रे रसेल ने गेंदबाज़ी में भी अपना योगदान देते हुए 32 रन देकर दो विकेट झटके.
अनुभवी स्पिनर पियूष चावला ने भी 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
चमत्कारिक गेंदबाज़ सुनील नरेन को विकेट तो नही मिला लेकिन उन्होंने तीन ओवर में 29 रन खर्च किए और हैदराबाद के बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाई.
युवा स्पिनर कुलदीप यादव पर भी सबकी नज़रें थीं लेकिन उन्होंने दो ओवर में 18 रन दे डाले.
वैसे मैच का परिणाम जो भी रहा हो लेकिन डेविड वार्नर ने दिखा दिया है कि आने वाले मैचों में उनसे सावधान रहने की ज़रूरत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














