IPL2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मुक़ाबले में आरसीबी को सात विकेट से हराया

इमेज स्रोत, Getty Images
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर
टॉस : चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता, गेंदबाज़ी चुनी
आरसीबी - 70/10 (17.1 ओवर, पार्थिव पटेल 29, इमरान ताहिर 9/3 )
सीएसके- 71/3(17.4 ओवर, अंबाती रायडू 28, युजवेंद्र चहल 6/1 )
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की.
चेन्नई ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने बैंगलोर की ओर से जीत के लिए मिला 71 रन का लक्ष्य 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने 28 और सुरेश रैना ने 19 रन बनाए. रैना ने अपनी पारी के दौरान आईपीएल में पांच हज़ार रन पूरे कर लिए.
वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं. हालांकि वो बड़ी पारी नहीं खेल सके और मोइन अली का शिकार बन गए.
इसके पहले चेन्नई के ओपनर शेन वाटसन खाता भी नहीं खेल पाए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया.
लेकिन चेन्नई को जीत के लिए बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था. शुरुआती तीन बल्लेबाज़ों के बड़ा स्कोर नहीं बना पाने के बाद भी चेन्नई ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
केदार जाधव 13 और रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images
इसके पहले विराट कोहली की टीम बल्लेबाज़ी के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम साबित हुई.
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. चेन्नई के गेंदबाज़ों ने कप्तान के फ़ैसले को सही साबित कर दिखाया.
ओपनिंग करने आए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को हरभजन सिंह ने चौथे ओवर में आउट किया. वो सिर्फ छह रन बना सके. इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते गए.
बैंगलोर की ओर से सिर्फ पार्थिव पटेल दो अंकों में पहुंच सके. उन्होंने 29 रन बनाए. बैंगलोर की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 70 रन पर ऑलआउट हो गई.
चेन्नई के लिए इमरान ताहिर ने नौ रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं हरभजन सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













