You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
INDvsAUS: हैदराबाद में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर फ़तह
महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव के बीच पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद वनडे में छह विकेट से हरा कर सिरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है.
पांच मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके बाद भारत ने 48.2 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया.
भारतीय पारी में केदार जाधव ने सर्वाधिक 81 रन बनाए. जाधव ने 87 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों में छह चौके और एक छक्का जमाकर नाबाद 59 रनों की पारी खेली.
जाधव को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' का पुरस्कार दिया गया. जाधव ने शानदार बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिए.
कप्तान विराट कोहली ने 44 रन (45 गेंद, छह चौके एक छक्का) और रोहित शर्मा ने 37 रन (66 गेंद, पांच चौके) का योगदान दिया. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन बिना खाता खोले आउट हुए और अंबाति रायडु ने 13 रनों की पारी खेली.
भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान नाथन कोल्टर-नाइल और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए.
मैच के बाद कोहली, फिंच क्या बोले?
मैच के बाद भारतीय कप्तान कोहली ने जाधव और धोनी के साथ-साथ गेंदबाज़ों की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह एक मुश्किल मैच था. हमने वाकई अच्छी बल्लेबाज़ी की. गेंदबाज़ों ने हमारे लिए मैच बनाया और बल्लेबाज़ी के दौरान हमें एक बड़ी साझेदारी की ज़रूरत थी. आज धोनी और केदार ने इसकी ज़िम्मेदारी ली. दोनों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है."
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कहा, "मुझे लगता है हमें 20 या 30 रन और बनाने चाहिए थे. गेंदबाज़ों ने बढ़िया बॉल डाले. हालांकि हम लगातार विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए जो किसी अच्छी टीम पर जीत के लिए बेहद ज़रूरी होता है."
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
फिंच का 100वां वनडे
दो टी20 मैचों की सिरीज़ को 0-2 से हारने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पांच वनडे मैचों की सिरीज़ खेल रहा है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट गंवा कर 236 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रनों की पारी खेली.
वहीं भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. वहीं केदार जाधव को एक विकेट मिला.
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को अपना वनडे करियर शुरू करने का मौका दिया है वहीं कप्तान एरॉन फिंच के करियर का यह 100वां वनडे मैच है.
फिंच ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन वो खाता नहीं खोल सके.
उन्हें जसप्रीत बुमराह ने धोनी के हाथों कैच आउट किया. इस दौरान उन्होंने केवल तीन गेंदों को सामाना किया.
फिंच का ख़राब प्रदर्शन जारी
फिंच पिछले कुछ समय से ख़राब लय में चल रहे हैं. जून 2018 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शतक जड़ने के बाद से आठ वनडे मैचों में उन्होंने केवल 83 रन बनाए हैं.
वनडे सिरीज़ से पहले भारत के साथ खेले गए दो टी20 मैचों को ऑस्ट्रेलिया ने ज़रूर जीता लेकिन वहां भी फिंच का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने इन दो मैचों में शून्य और आठ का स्कोर किया.
2013 में वनडे क्रिकेट में अपने करियर का आगाज करने वाले फिंच अब तक 100 वनडे मैचों में 36.25 की औसत के साथ 11 शतकों और 18 अर्धशतकों समेत 3,444 रन बना चुके हैं.
इस दौरान वो 9 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे हैं.
दूसरे ओवर में फिंच के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 21वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस (37) के रूप में गिरा. उन्हें केदार जाधव ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.
इसके बाद कुलदीप यादव ने 24वें ओवर में उस्मान ख्वाजा को 30वें ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट किया.
फिर मोहम्मद शमी ने 38वें ओवर में एश्टन टर्नर (21) को भी चलता कर दिया.
दूसरे टी20 में भारत से मैच छीनने वाले ग्लेन मैक्सवेल (40) को 40वें ओवर में बोल्ड कर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बड़े स्कोर की संभावना को धूमिल कर दिया.
भारत के लिए अहम सिरीज़
पांच मैचों की यह एकदिवसीय सिरीज़ भारतीय टीम के लिए बहुत अहम है क्योंकि यह इंग्लैंड में होने वाली विश्व कप से पहले भारत का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. हां, खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के साथ प्रैक्टिस करने का मौका ज़रूर मिलेगा.
कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर इस बात के संकेत भी दिए कि यह सिरीज़ विश्व कप की टीम चुनने में अहम भूमिका निभाएगी.
उन्होंने कहा था कि, "मुझे नहीं लगता कि आईपीएल का विश्व कप चयन पर कोई प्रभाव पड़ेगा. आईपीएल में जाने से पहले ही हमें एक मजबूत टीम तैयार करना है. अगर कुछ खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा नहीं करते हैं तो वो विश्व कप टीम से बाहर नहीं होंगे."
भारतीय टीम ने इस मैच में दो स्पिनरों रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को उतारने का फ़ैसला किया है.
विराट कोहली ने 2 मार्च 2008 के ही दिन भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब भी दिलाया था. आईसीसी ने इस मैच के शुरू होने से पहले अपने ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट किया.
टीमें:
भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाति रायडु, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलियाः एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कोल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनडॉर्फ और एडम ज़म्पा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)