पुजारा के बाद ऋषभ पंत ने जमाई सिडनी में सेंचुरी

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Reuters

चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के शतकों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है.

भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक बिना नुकसान 24 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम भारत के पहली पारी के स्कोर से 598 रन पीछे है.

भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 193, पंत ने नाबाद 159, रविंद्र जडेजा ने 81 और मयंक अग्रवाल ने 77 रन बनाए.

पंत और रविंद्र जडेजा के बीच दूसरे दिन सातवें विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी हुई. इसमें पंत ने 115 रन का योगदान दिया. इस साझेदारी के दौरान भारत ने 5.46 रन प्रतिओवर की दर से रन बनाए.

ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन वो कमाल अपने नाम दर्ज़ करा लिया जो महेंद्र सिंह धोनी और फ़ारुक़ इंजीनियर जैसे दिग्गज़ भारतीय विकेटकीपरों के नाम भी नहीं था.

सिडनी टेस्ट के पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का 'बेबी सिटर' चैलेंज पूरा करने वाले पंत ने मैदान पर मेजबान गेंदबाज़ों की चुनौती को कमतर बनाते हुए सिर्फ़ 137 गेंदों में शतक जमा दिया.

इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए. पंत की पारी और उनकी चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा के साथ अहम साझेदारी ने सिडनी टेस्ट में भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

नवां टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का ये दूसरा शतक है. इसके पहले उन्होंने इंग्लैंड में शतक जमाया था. इंग्लैंड के ख़िलाफ ओवल टेस्ट में उन्होंने 114 रन बनाए थे.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ विरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपने ही अंदाज़ में पंत को बधाई दी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

वेस्ट इंडीज के पूर्व विकेटकीपर जैफ़ डुजों के बाद वो दूसरे ऐसे मेहमान विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों में शतक बनाया है.

पंत ने अपनी दमदार पारी में चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा के साथ अहम साझेदारियां भी की.

चेतेश्वर पुजारा

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

उन्होंने पुजारा के साथ पांचवें विकेट के लिए नवासी रन जोड़े. पहले दिन नाबाद 130 रन बनाने वाले पुजारा भी दूसरे दिन लय में दिख रहे थे लेकिन वो दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके. वो 193 रन बनाकर नैथन लॉयन की गेंद पर आउट हुए.

इसके बाद पंत ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. जडेजा ने पंत का बखूबी साथ निभाते हुए 89 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. वो 81 रन बनाकर लॉयन की गेंद पर आउट हुए.

सिडनी में करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले पंत मौजूदा टेस्ट सिरीज़ में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. सिरीज़ में उनसे ज़्यादा रन सिर्फ़ पुजारा ने बनाए हैं. पुजारा मौजूदा सिरीज़ में 521 और पंत 350 रन बना चुके हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली 282 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)