हॉकी वर्ल्ड कप 2018: कनाडा को 5-1 से हराकर भारत क्वार्टर फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, @TheHockeyIndia
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने कनाडा को 5-1 से हरा दिया है.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई है.
ग्रुप सी के अंतिम ग्रुप मुक़ाबले में भारत की शुरुआत शानदार रही. मैच के 12वें मिनट में भारत के हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक के ज़रिए गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी.
इसके बाद तीसरे क्वार्टर में, कनाडा के फ्लोरिस वान सोन ने बराबरी का गोल कर दिया. तीसरे क्वार्टर तक मुक़ाबला एक-एक से बराबर पर था.
लेकिन मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत ने गोलों की बरसात कर दी. भारतीय खिलाड़ियों ने एक के बाद एक करके का चार गोल किए.
ललित कुमार का डबल धमाल
46 वें मिनट में चिंगलसेना ने भारत के लिए दूसरा गोल दागा. अगले ही मिनट में ललित कुमार ने भारत के लिए तीसरा गोल दाग दिया.
मैच के 51वें मिनट में अमित रोहिदास ने चौथा गोल दाग कर भारत की जीत पक्की कर दी.
लेकिन 57वें मिनट में ललित कुमार ने अपना दूसरा गोल दाग कर कनाडा टीम की चुनौती को तार-तार कर दिया. भारत ने आख़िर में ये मुक़ाबला 5-1 से जीत लिया.
ललित कुमार को मैन ऑफ़ द मैच आंका गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













