टी20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को सेमीफ़ाइनल में हराया

इमेज स्रोत, TWITTER @BCCIWomen/BBC
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
आईसीसी महिला विश्व टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से हार के साथ ही भारतीय महिला टीम का अभियान भी समाप्त हो गया.
वेस्ट इंडीज़ में चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए केवल 113 रनों का लक्ष्य था रखा था जो उसने 17.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर एमी एलेन जोंस ने नाबाद 51 और नताली स्काइवर ने नाबाद 54 रन बनाए.
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 92 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाज़ों की कलई भी खोल दी.
इस हार के साथ ही पहली बार महिला विश्व टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचने का भारत का सपना भी टूट गया.
भारतीय टीम इससे पहले भी साल 2009 और 2010 में इस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल तक पहुंच चुकी है.

इमेज स्रोत, TWITTER @BCCIWomen/BBC
महज 112 रनों पर सिमटी भारतीय पारी
इस सेमीफ़ाइनल में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, स्मृति मंधाना और युवा तान्या भाटिया से टीम को बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन उसका पुलिंदा महज़ 112 रन पर बंध गया.
यहां तक कि भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.3 ओवरों में ही सिमट गई.
इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाज़ी और बेहतरीन फ़ील्डिंग के कारण पूरे मैच में कभी भी भारतीय बल्लेबाज़ अपने पूरे रंग में नज़र नहीं आईं.

इमेज स्रोत, TWITTER @BCCIWomen/BBC
स्मृति मंधाना टॉप स्कोरर
इस विश्व टी20 टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शतक जमाकर सुर्खियों में आई कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से सिर्फ़ 16 रन निकल सके.
स्मृति मंधाना तब आउट हो गई जब वह 34 रन बनाकर जमती दिखाई दे रही थीं. इनके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 26 और तान्या भाटिया ने 11 रन बनाए.
बाकि कोई भी खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंचीं.
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने दो ओवर में केवल नौ रन देकर तीन विकेट लेकर भारत को करारे झटके दिये. क्रिस्टी गॉर्डन और सोफी एक्कलेस्टोन ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए.

इमेज स्रोत, TWITTER @BCCIWomen/BBC
फ़ाइनल मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफ़ाइनल में मेज़बान वेस्ट इंडीज़ को 71 रन से करारी मात देकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की.
अब फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड रविवार को आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












