एशिया कप के लिए टीम का एलान- विराट को आराम, रोहित करेंगे कप्तानी

15 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2018 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है.

कप्तान विराट कोहली को इस सिरीज़ के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया है.

विराट कोहली को आराम दिए जाने के बारे में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, "बहुत ज़्यादा मैच के बोझ को देखते हुए विराट को आराम दिया गया है. वो लंबे वक़्त से लगातार खेल रहे हैं."

इसके अलावा 16 सदस्यों की टीम में मनीष पांडे, केदार जाधव, अंबाती रायडू और चोट के बाद वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है.

वहीं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ का हिस्सा रहे सुरेश रैना, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है.

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक भी इस सिरीज़ में रहेंगे.

15 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है. ये टूर्नामेंट 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा.

जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

भारत का पहला मुक़ाबला 18 सितंबर को क्वॉलिफायर से होगा. 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा.

एशिया कप में खेलेंगे ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, केदार जाधव, केएल राहुल, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और ख़लील अहमद.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)