एशियन गेम्स: फ़ाइनल में हारी महिला हॉकी टीम

इमेज स्रोत, EPA
इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में जहां एक ओर एथलेटिक्स में भारत को बड़ी सफलताएं मिली हैं, वहीं शुक्रवार को महिला हॉकी में झटका लगा.
हॉकी के फ़ाइनल में भारतीय महिला टीम जापान से 1-2 से हार गई. भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
भारत-जापान के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला काफ़ी रोमांचक रहा और दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती दिखीं. भारत को पहला झटका 11वें मिनट में लगा जब जापानी टीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.
इसके बाद पहले क्वॉर्टर तक जापान की भारत पर 1-0 की बढ़त बनी रही. दूसरे क्वॉर्टर के दौरान 25वें मिनट में नेहा गोयल ने भारत को पहली सफलता दिलाई.

इमेज स्रोत, EPA
तीसरे क्वॉर्टर में जापान को बढ़त
दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं. इसके बाद तीसरे क्वॉर्टर के खेल में गोलकीपर सविता पुनिया ने शानदार खेल दिखाते हुए जापान की ओर से कई गोल होने से रोके.
हालांकि, 44वें मिनट में जापान को एक अन्य पेनल्टी कॉर्नर मिला और उसका लाभ लेते हुए उन्होंने दूसरा गोल भी दाग दिया जिसके बाद जापान की भारत पर 2-1 से बढ़त बन गई.
चौथे क्वॉर्टर में भारतीय महिला टीम ने गोल करने की काफ़ी कोशिश की लेकिन जापानी टीम ने ऐसा होने नहीं दिया और भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
भारत के पदकों की संख्या 65
वहीं, एशियाई खेलों के 13वें दिन भारत ने दो रजत और चार कांस्य पदक जीते. महिला हॉकी टीम के अलावा महिला नौकायान में वर्षा गौतम और श्वेता शेर्वेगार ने रजत पदक दिलाया.
बॉक्सिंग में विकास कृष्णन ने कांस्य पदक जीता. इसके अलावा नौकायन की दो स्पर्धाओं और एक पुरुष स्क्वैश टीम की ओर से कांस्य मिला.
इसी के साथ ही भारत के पदकों की संख्या 65 पहुंच चुकी है जिसमें 13 स्वर्ण, 23 रजत और 29 कांस्य पदक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












