एशियन गेम्स 2018: हॉकी के सेमीफ़ाइनल में हारा भारत

एशियन गेम्स

इमेज स्रोत, AFP

एक बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद, भारत एशियाई खेलों के पुरूष हॉकी मुकाबलों के सेमीफ़ाइनल में मलेशिया से हार गया है.

सेमी फ़ाइनल में मलेशिया ने भारत को पेनल्टी शूट-आउट में बराबर स्कोर रहने के बाद 'सडन डेथ' में 7-6 से हराया.

इससे पहले निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं.

दोनों टीमें हॉफ़ टाइम तक कोई गोल नहीं कर पाईं लेकिन तीसरे क्वार्टर के बाद खेल ने कुछ रफ़्तार पकड़ी.

हॉफ़ टाइम के तुरंत बाद भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए गोल दाग़ कर भारत को बढ़त दिलाई.

लेकिन ये लीड ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाई और चंद मिनटों के भीतर ही मलेशिया के फ़ैसल सारी ने गेंद को नेट मे डालकर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया.

भारतीय टीम ने एक बार फिर से बढ़त लेने में ज़्यादा देर नहीं लगाई. और इस बार टीम को बढ़त दिलाई वरूण कुमार ने. ये गोल भी पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए हुआ.

हरमनप्रीत सिंह

इमेज स्रोत, AFP

रोमांचक मैच

लेकिन इस बढ़त के बाद भारत के दो खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इसके बाद मलेशिया ने भारतीय गोलपोस्ट पर कुछ ज़ोरदार हमले बोले. लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश हर अवसर पर काफ़ी शार्प दिखे.

लेकिन खेल के आख़िरी लम्हों में मलेशिया ने गोल स्कोर कर मैच दो दो से बराबर कर दिया.

और इसके बाद मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूट आउट में नहीं हुआ और फिर सडन डेथ में भारत हार गया.

भारत पिछले एशियाई खेलों का चैम्पियन था. उधर इसी साल कॉमनवेल्थ खेलों में मलेशिया ने भारत को 2-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)