इस भारतीय को पहचानने में मदद मांग रहा है ICC

इमेज स्रोत, Al Jazeera
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक कथित मैच फ़िक्सर की पहचान के लिए लोगों से मदद की अपील की है.
इस व्यक्ति को अल-जज़ीरा ने इसी साल मई में अपने एक कार्यक्रम में दिखाया था.
अल-जज़ीरा ने में दिखाया था कि मुंबई के कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय मैच फिक्स कराने का दावा कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पर फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे थे. हालांकि दोनों टीमों ने इन दावों को ख़ारिज कर दिया है.
आईसीसी का कहना है कि बिना अल-जज़ीरा के सहयोग के इस मामले में जांच सही दिशा में है. क़तर के प्रसारक अल-जज़ीरा का कहना है कि वो इस मामले में सहयोग के लिए तैयार है, लेकिन इस मामले में क़ानूनी पहलू का भी ध्यान रखना होगा.
अल-जज़ीरा का दावा है कि उसके स्टिंग में शामिल कथित फिक्सर का नाम अनिल मुनावर है.
एलेक्स मार्शल आईसीसी के भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट के महाप्रबंधक हैं. उन्होंने कहा, ''हमें संदिग्ध मुनावर और भारत में बुकीज़ को लेकर जानकारी है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि अनिल मुनावर अब भी रहस्य बना हुआ है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.''
उन्होंने कहा, ''मैं लोगों से अपील कर रहा हूं कि अनिल मुनावर की पहचान कराने में मदद करें.'' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि उसने इस मामले की जांच की है और टीम में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












