कुलदीप-रोहित का धमाल, इंग्लैंड की करारी मात

कुछ हफ़्ते पहले ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा 481 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था.

लेकिन गुरुवार को इसी मैदान पर इंग्लैंड की टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के आगे बेबस नज़र आई.

भारत ने इंग्लैंड में वनडे सिरीज़ का पहला मैच आसानी से आठ विकेटों से जीत लिया.

जीत के नायक

भारत की जीत के तीन नायक रहे. पहले, महज़ अपना 21वां वनडे मैच खेल रहे कुलदीप यादव, जिन्होंने 6 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. दूसरे, सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा जिन्होंने 137 रनों की ऐसी पारी खेली कि इस मैदान पर बल्लेबाज़ी बेहद आसान दिखने लगी.

और तीसरे नायक रहे कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने शिखर धवन के आउट होने के बाद संभलकर खेलते हुए रोहित का अच्छा साथ निभाया और अपने प्राकृतिक अंदाज़ में 75 रन बनाए.

भारत इससे इंग्लैंड से हुई टी-20 सिरीज़ 2-1 से अपने नाम कर चुका है.

शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाए मेज़बान

भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. जेसन रॉय और जोनाथन बेयरस्टॉ की सलामी जोड़ी ने तेज़ शुरुआत दी. 10 ओवर में 70 से ज़्यादा रन बन चुके थे और लग रहा था कि मेज़बान टीम 300 के लक्ष्य की ओर बढ़ सकती है.

लेकिन फिर कुलदीप यादव के हाथ में गेंद आई और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने जेसन रॉय को चलता कर दिया. इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई. कुलदीप ने प्रतिभाशाली जो रूट और ख़तरनाक जे बेयरस्टॉ को भी पवेलियन भेज दिया.

एक समय बिना विकेट खोए 73 के स्कोर पर खेल रही इंग्लैंड टीम 82 के योग पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. फिर इयान मॉर्गन को युजवेंद्र चहल ने चलता कर दिया.

इसके बाद संकट में आई इंग्लैंड की पारी को संभाला बेन स्टोक्स और जॉस बटलर ने. दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किए और पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की.

रंग में दिखे भारतीय बल्लेबाज़

इंग्लैंड सम्मानजनक स्थिति में आ गया था, लेकिन पारी के आख़िरी दौर में एक बार फिर कुलदीप ने कहर बरपाया और तीन विकेट और ले लिए. मोइन अली और अब्दुल राशिद ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन 268 रनों पर मेज़बान टीम ऑल आउट हो गई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी ज़बरदस्त शुरुआत की. तेज़ी से रन जोड़ते हुए शिखर धवन 27 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद खेलने आए विराट कोहली ने रोहित शर्मा का टिककर साथ दिया और दोनों ने भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

विराट कोहली के पास अपना 36वां वनडे शतक बनाने का मौक़ा था, लेकिन 75 रनों के निजी स्कोर पर अब्दुल राशिद ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को 41वें ओवर में ही आसान जीत दिला दी.

रोहित शर्मा ने 114 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और चार छक्के शामिल थे. कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सिरीज़ का अगला मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर शनिवार 14 जुलाई को खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)