You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
तो वर्ल्ड कप तक फ़िक्स है धोनी की सीट!
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का 2019 वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय है क्योंकि जिन युवा विकेटकीपरों को मौका दिया गया, उनमें से कोई भी धोनी के आस-पास नहीं है.
प्रसाद के इस बयान की अहमियत इसलिए भी है कि क्योंकि इसी साल अगस्त में उन्होंने कहा था धोनी के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की स्थिति में वो विकल्पों पर विचार करेंगे. उनके इस बयान के बाद धोनी के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर पूर्व विकेटकीपर प्रसाद की जमकर खिंचाई भी की थी.
प्रसाद की बात से ये भी साफ हो गया है कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत फिलहाल चयनकर्ताओं के रडार पर नहीं हैं. 32 वर्षीय दिनेश कार्तिक को अभी दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मौका मिल रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के लिए टीम की घोषणा के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह धोनी को सिरीज़ दर सिरीज देख रहे हैं तो प्रसाद ने कहा, "हम कुछ विकेटकीपरों को भारत ए दौरे के दौरान ग्रूम कर रहे हैं. लेकिन मोटे तौर पर हम अपने दिमाग़ में तय कर चुके हैं कि वर्ल्ड कप तक महेंद्र सिंह धोनी ही टीम के विकेटकीपर होंगे. इसके बाद हम उनमें से कुछ विकेटकीपरों को ग्रूम करना शुरू करेंगे."
'धोनी जैसा कोई नहीं'
प्रसाद ने कहा, "मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अब भी दुनिया के नंबर एक विकेटकीपर हैं. हम लगातार इसी बात को दोहरा रहे हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ मौजूदा टी20 सिरीज़ में भी उन्होंने जिस तरह की स्टंपिंग की है या कैच पकड़े हैं वह लाजवाब हैं."
उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेट की तो छोड़ दीजिए दुनिया में भी कोई इस समय धोनी के समान विकेटकीपर नहीं है."
धोनी ने श्रीलंका दौरे में तीन मैचों में अहम पारियां खेली थी और टीम को सिरीज़ में 5-0 से मात दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई वनडे में भी उनकी हाफ़ सेंचुरी की तारीफ़ हुई थी. धर्मशाला में श्रीलंका के ख़िलाफ़ जब टीम इंडिया आत्मसमर्पण करते हुए ऐतिहासिक न्यूनतम स्कोर पर सिमटने की तरफ़ बढ़ रही थी, तब धोनी ने खूंटा गाड़ते हुए 65 रनों की पारी खेली थी.
प्रसाद के बयान के बाद यह तय हो गया है कि अब 2019 विश्व कप तक धोनी ही भारतीय टीम के विकेटकीपर होंगे और युवा विकेटकीपरों को अब इंतज़ार करना होगा
प्रसाद की यह बात पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपरों के लिए चिंता का सबब हो सकती है. लेकिन प्रसाद ने कहा, "मैं आपको स्पष्ट रूप से बताऊं, वे लड़के अभी तक हमारी उम्मीदों के स्तर तक नहीं पहुंच पाए हैं। हम उन्हें भारत ए दौरों पर मौके दे रहे हैं देखते हैं कि भविष्य में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)