बैडमिंटन नेशनल चैम्पियनशिप: साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराया

साइना नेहवाल

इमेज स्रोत, Reuters

ओलंपिक मेडल जीतने वालीं साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराकर 82वां सीनियर बैडमिंटन नेशनल चैम्पियनशिप जीत लिया है.

दोनों खिलाड़ियों ने बैडमिंटन का बेहतरीन खेल दिखाया.

लेकिन साइना ने खेल पर पकड़ बनाए रखी और पीवी सिंधु से नागपुर में ये मुकाबाल 21-17, 27-25 के सेटों से जीत लिया.

ये तीसरी बार है जब साइना नेहवाल ने नेशनल चैम्पियनशिप जीती है.

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, TOSHIFUMI KITAMURA/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, पीवी सिंधु

सिंधु नंबर दो

हालांकि मैच शुरू होने के समय पीवी सिंधु को फेवरिट माना जा रहा था लेकिन साइना ने एक बार फिर से ये साबित किया कि उनमें अभी भी बहुत दमखम बाक़ी है.

ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं साइना इससे पहले कई सुपर सिरीज़ टाइटल्स जीत चुकी हैं.

सीनियर बैडमिंटन नेशनल चैम्पियनशिप जीतना साइना के लिए इस लिहाज से अहम है कि वे घुटने की चोट के बाद गेम में वापसी के सफर पर हैं.

पीवी सिंधु की फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग नंबर दो है और साइना नंबर 11 पर हैं.

साइना नेहवाल. सिंधु

इमेज स्रोत, Getty Images

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)