बिना इंडियंस पाक में खेलेगी वर्ल्ड इलेवंस

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के मद्देनज़र विश्व एकादश क्रिकेट टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पहुंची है.

वह मंगलवार से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टी-20 मैच खेलना शुरू करेगी. इस सीरीज़ को लेकर पाकिस्तान में ख़ासा उत्साह है.

विश्व एकादश टीम की कप्तानी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फफ डुप्लेसिस करेंगे तो वहीं पाकिस्तान की कप्तानी सरफ़राज़ ख़ान के हाथों में है. इसको लेकर हमारे सहयोगी मोहम्मद शाहिद ने पाकिस्तान में मौजूद बीबीसी उर्दू के संवाददाता अब्दुल रशीद शकूर से बात की. ख़ुद उन्हीं के शब्दों में जानिए पाकिस्तान में इस सीरीज़ के माहौल के बारे में.

गद्दाफ़ी स्टेडियम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गद्दाफ़ी स्टेडियम के बाहर लगा विश्व एकादश का बोर्ड

8 साल बाद जोशो ख़रोश

पहला मैच 12 सितंबर को है, फ़िर अगला 13 को और आख़िरी मैच 15 सितंबर को होगा. यह तीनों मैच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में रखे गए हैं. इस दौरे का सबसे ख़ास मक़सद है कि पाकिस्तान में इंटरनैशनल क्रिकेट के रुके सिलसिले को फ़िर से शुरू करना.

2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था, उसके बाद इंटरनैशनल क्रिकेट पाकिस्तान में रुक सी गई. हालांकि, 2015 में ज़िम्बाब्वे की टीम ने आकर यहां वनडे और टी-20 सीरीज़ खेली थी लेकिन उसका ज़्यादा असर नहीं हुआ था क्योंकि आईसीसी रैंकिंग में ज़िम्बाब्वे की टीम काफ़ी नीचे है.

इस विश्व एकादश की टीम को आईसीसी ने मंज़ूरी दी है और इसमें दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी इंटरनैशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. बांग्लादेश के तमीम इक़बाल जैसे इंटरनैशनल खिलाड़ी भी इस टीम में हैं. श्रीलंका के थिसारा परेरा, डेरेन सेमी, सैमुएल्स जैसे वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ी हैं.

पाकिस्तानी टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

पीसीबी चाहती है इंडियन टीम आए

इस विश्व एकादश में भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी नहीं है. इसका जवाब भारत सरकार ही दे सकती है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई बार भारतीय क्रिकेट टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने की गुज़ारिश की तो बीसीसीआई ने हर बार कहा कि उसे भारत सरकार की तरफ़ से इजाज़त नहीं मिली है.

इस बात को यहां महसूस किया जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी इस टीम में नहीं है. अगर ऐसा होता तो इससे अच्छा संदेश जाता. यहां के दर्शकों को उम्मीद है कि दोनों देश की टीमें खेलेंगी.

गद्दाफ़ी स्टेडियम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गद्दाफ़ी स्टेडियम

500 रुपये वाले टिकट बिके

विश्व एकादश की टीम की सुरक्षा के ख़ासे इंतज़ाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा सख़्त है और खिलाड़ी बिना सुरक्षा के कहीं नहीं जा रहे हैं. स्टेडियम, टीम के होटल में कड़ी सुरक्षा है.

इन मैचों को लेकर इतना उत्साह है कि 500 रुपये वाले टिकट सारे बिक चुके हैं. लोग परेशान हैं कि उन्हें टिकट नहीं मिल रहे. 5 हज़ार और 8 हज़ार रुपये वाले टिकट अभी भी मिल रहे हैं. मंगलवार शाम को होने वाले मैच को लेकर पाकिस्तानी दर्शकों में जोशो ख़रोश बहुत ज़्यादा है क्योंकि 8 साल से लोग इस बात को चाहते रहे हैं कि पाकिस्तानी स्टेडियम में बड़े मैच हों.

पाकिस्तानी टीम को यहां के दर्शक अपने सामने खेलते देखना चाहते हैं क्योंकि इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने इस साल चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी जीती.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)