500 के क्लब में इंग्लैंड के गेंदबाज़ एंडरसन

जेम्स एंडरसन

इमेज स्रोत, AFP

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में पांच सौ विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों के ख़ास क्लब में शामिल हो गए हैं.

एंडरसन ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज़ हैं.

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज़ क्रेग ब्रेथवेट को आउट कर एंडरसन ने ये कामयाबी हासिल की.

जेम्स एंडरसन

इमेज स्रोत, Reuters

वो टेस्ट क्रिकेट में पांच सौ विकेट हासिल करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज़ हैं.

श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उनके नाम आठ सौ विकेट दर्ज़ हैं.

708 विकेटों के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न दूसरे और 619 विकेट लेने वाले भारत के अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर हैं.

563 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा चौथे और 519 विकेट लेने वाले वेस्ट इंडीज के कर्टनी वाल्श पांचवे नंबर पर हैं. तेज़ गेंदबाज़ों में सिर्फ मैक्ग्रा और वाल्श ही एंडरसन से आगे हैं.

जेम्स एंडरसन

इमेज स्रोत, AFP

साल 2003 में करियर की शुरुआत करने वाले एंडरसन ने पांच सौवां विकेट 129 वें टेस्ट मैच में हासिल किया है.

साल 2015 में अपना 100 वां टेस्ट खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड के उस वक्त के सबसे कामयाब गेंदबाज़ सर इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा था. सर बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में 383 विकेट हासिल किए थे.

एंडरसन वनडे में भी इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज़ हैं. उनके नाम 269 वनडे विकेट दर्ज़ हैं.

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ फिलहाल 1-1 से बराबर है.

तीसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 123 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 194 रन बनाए. वेस्ट इंडीज की टीम दूसरी पारी में तीन विकेट पर 93 रन बना चुकी है और उसके पास 22 रन की बढ़त है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)