श्रीलंकाई कप्तान थरंगा पर दो मैचों का प्रतिबंध, कपुगेदरा करेंगे कप्तानी

भारत-श्रीलंका के बीच जारी वनडे क्रिकेट सिरीज़ में तीसरे मैच से पहले श्रीलंका को झटका लगा है. उनके कप्तान उपुल थरंगा आगामी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

दूसरे मैच में धीमे ओवर रेट की वजह से थरंगा पर दो वनडे मैचों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भारत श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे रविवार को पल्लीकल में खेला जाएगा.

इसी मैदान पर खेला गया दूसरा मैच बारिश से प्रभावित हुआ था जिसके बाद भारतीय पारी घटाकर 47 ओवरों की कर दी गई थी. इसके बाद भी श्रीलंकाई टीम ओवर रेट से तीन ओवर पीछे रही थी.

दो ओवर चार गेंदें शेष रहते भारतीय टीम ने यह मैच जीतकर पांच मैचों की सिरीज़ में दो-शून्य की बढ़त बना ली थी.

चांदीमल की वापसी

यह हाल के दिनों में थरंगा पर इस तरह का दूसरा प्रतिबंध है. इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में भी धीमे ओवर रेट की वजह से ही उन्हें दो मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ा था. तब कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की नामौजूदगी में वह दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपनी टीम की अगुवाई कर रहे थे.

आगामी कम से दो मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम ने दो बदलाव किए हैं. टेस्ट कप्तान दिनेश चांदीमल- जिन्हें शुरू में वनडे टीम से बाहर रखा गया था और बल्लेबाज़ लाहिरू थिरिमाने की वापसी हुई है.

थिरिमाने कर सकते हैं ओपनिंग

हालांकि थरंगा की नामौजूदगी में वापसी के बाद भी चांदीमल वनडे टीम के कप्तान नहीं होंगे बल्कि चमारा कपुगेदरा को कप्तान बनाया गया. उन्हें पहले ही शुरुआती दो मैचों के लिए उपकप्तान घोषित किया गया था.

हालांकि थरंगा लगातार ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं. भारत के साथ टेस्ट सिरीज़ की छह पारियों में उन्होंने कुल मिलाकर 88 रन बनाए थे और शुरुआती दो वनडे मैचों में भी वह 9 और 13 रन बनाकर आउट हो गए.

थिरिमाने ने अपना आख़िरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 2016 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला था. उनके पास 107 वनडे मैचों का अनुभव है. चांदीमल भी 128 वनडे मैच खेल चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)