भारत-पाक क्रिकेट मैच: गर बारिश हो गई तो...

भारत-पाक क्रिकेट मैच

इमेज स्रोत, VIDIT MEHRA/BBC

    • Author, विदित मेहरा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, एजबैस्टन से

बर्मिंघम के एजबैस्टन क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को इस साल के क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला है.

भारत के वक्त के अनुसार दोपहर के तीन बजे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.

भारत-पाक क्रिकेट मैच

इमेज स्रोत, VIDIT MEHRA/BBC

बर्मिंघम में खेल के लिए जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट फ़ैंस यहां स्थानीय समयानुसार छह बजे से टिकट लेने के लिए आ रहे हैं.

क्रिकेट प्रेमियों के भारी तादाद में यहाँ पहुँचने के कारण टिकट महंगे दाम पर मिल रहे हैं.

वीडियो कैप्शन, भारत-पाक मैच की खुमारी चढ़ती जा रही है. प्रीतेश और हिनेश की बातों से इसका अंदाजा लगता है.

शनिवार शाम को बर्मिंघम का मौसम ख़राब हो गया था और अगर मौसम ऐप्स की मानें तो रविववार दोपहर में बारिश हो सकती है.

भारत-पाक क्रिकेट मैच

इमेज स्रोत, VIDIT MEHRA/BBC

क्रिकेट फ़ैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि बस मौसम ख़राब ना हो.

वीडियो कैप्शन, ख़ान चचा की सलाह, क्रिकेट देखें और एक दूसरे से प्यार करें

गर बारिश हुई तो...

बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय के मुताबिक अगर बारिश हो जाती है और मैच पूरा करना मुमकिन नहीं हुआ तो पहले ओवर कम किए जाएंगे.

  • अगर पहली इनिंग पूरी होने के बाद बारिश होती है तो दूसरी इनिंग के लिए डकवर्थ लुइस सिस्टम के तहत लक्ष्य संशोधित किया जाएगा
  • मैच के नतीजे के लिए हर पारी में कम से कम 20 ओवर का खेल होना जरूरी है
  • अगर बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा.
भारत-पाक क्रिकेट मैच

इमेज स्रोत, VIDIT MEHRA/BBC

लंदन में शनिवार रात हुए हमले के बाद यहां की सुरक्षा कड़ी कर दी गई.

हालांकि अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं बताया. गाड़ियों की काफ़ी कड़ी जाँच हो रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)