चैपियंस ट्रॉफ़ीः इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया

इमेज स्रोत, Reuters
मेज़बान इंग्लैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले मैच में इंग्लैंड टीम ने जीत हासिल की है.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी का यह पहला मैच ओवल के केनिंग्टन स्टेडियम में खेला गया.
इंग्लैंड और बांग्लादेश टीम के बीच मुक़ाबला टक्कर का रहा.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 305 रन बनाए थे.
तमीम इक़बाल (128) और मुश्फिकुर रहीम (79) की पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने इंग्लैंड के सामने यह मज़बूत लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स और जो रूट की बढ़िया पारी की मदद से इंग्लैंड टीम ने 306 रन का लक्ष्य 2 विकेट खोकर ही पूरा कर लिया.

इमेज स्रोत, Reuters
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने नाबाद 133 रन बनाए. अपनी मैराथन पारी में रूट ने 11 चौके और एक छक्का लगाया. इयन मोर्गन ने भी नाबाद 75 रन बनाए.
जानकारों की नज़र में इंग्लैंड टीम को पहले ही जीत का प्रबल दावेदार माना था, लेकिन यह मानना होगा कि बांग्लादेश टीम ने भी गुरूवार को हुए मुक़ाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड के लिए यह जीत अहमियत रखती है क्योंकि इंग्लैंड टीम अब तक इस ख़िताब को अपने नाम नहीं कर पाई है और होम ग्राउंड में वह इसे जीतने की पूरी कोशिश करेगी.
अपने दोनों ही अभ्यास मैच हार चुकी बांग्लादेश की टीम पर पहले मैच में मिली हार से काफ़ी दबाव बढ़ेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












