इस आईपीएल की 5 सबसे किफ़ायती खोज

आईपीएल का दसवां सीजन ख़त्म हो गया है.

आपको इस सीजन के उन नौजवान खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो कम पैसे में ख़रीदे गए, लेकिन बहुत कारगर और किफ़ायती साबित हुए.

1. जयदेव उनादकट

क़ीमत: 30 लाख रुपए

ताक़त: एक्युरेसी

आईपीएल के इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में बाएं हाथ का यह तेज़ गेंदबाज़ दूसरे नंबर पर रहा.

मूलत: गुजरात से ताल्लुक रखने वाले उनादकट अंडर-19 क्रिकेट की देन हैं. पुणे सुपरजाएंट के लिए 12 मैच खेलते हुए उन्होंने 7.02 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए.

आख़िरी मैचों में पुणे की जीत में उनकी सधी हुई गेंदबाज़ी का योगदान अहम रहा.

क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने भी ट्वीट करके लिखा कि वह इस आईपीएल के सितारों में से एक रहे हैं.

2. राहुल त्रिपाठी

क़ीमत: 10 लाख रुपए

ताक़त: तकनीक और आक्रामकता का मेल

पुणे के इस 'कम आंके गए' ओपनिंग बल्लेबाज़ ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया. 14 मैचों में 391 रन बनाकर वह आईपीएल-10 के शीर्ष-10 बल्लेबाज़ों में शुमार रहे.

आक्रामकता और छक्के लगाने की क़ाबिलियत उनकी पहचान बनी. उन्होंने 146.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

हालांकि आख़िरी मैचों में वह अपना प्रदर्शन क़ायम नहीं रख सके. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 52 गेंदों पर 93 रनों की उनकी विस्फोटक पारी भुलाई नहीं जा सकती.

3. वाशिंगटन सुंदर

क़ीमत: 10 लाख रुपए (नीलाम न होने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइस यही होता है)

ताक़त: किफ़ायती

यह आईपीएल 17 साल के इस खिलाड़ी के लिए शानदार रहा. आर अश्विन चोटिल हो गए थे. पुणे ने उनकी जगह भरने के लिए जम्मू कश्मीर के परवेज़ रसूल और नौजवान वाशिंगटन सुंदर को ट्रायल के लिए बुलाया. ट्रायल में सुंदर ने पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ को प्रभावित कर दिया.

सुंदर ने 11 मैचों में 8 विकेट लिए और क़िफ़ायती गेंदबाज़ी के लिए जाने गए. उन्होंने सिर्फ 6.16 की इकॉनमी से रन दिए. इस आईपीएल में 10 से ज़्यादा मैच खेलने वाले गेंदबाज़ों की सूची में पवन नेगी के बाद वह दूसरे सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ रहे.

उनका सबसे यादगार प्रदर्शन सेमीफ़ाइनल में मुंबई के ख़िलाफ दिखा. उन्होंने 4 की इकॉनमी से रोहित शर्मा, अंबटी रायुडू और केरॉन पोलार्ड के अहम विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी.

वाशिंगटन अच्छे बल्लेबाज़ भी हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने उनके लिए ट्वीट किया था, 'वाशिंगटन सुंदर एक शीर्ष बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने ऑफ़ स्पिन से पहचान बनाई है. सबक? हमेशा दूसरी भाषा जानना अच्छा होता है.'

4. नीतीश राणा

क़ीमत: 10 लाख रुपए

ताक़त: मिड विकेट पर लंबे हिट्स

2015 की नीलामी में ही मुंबई ने नीतीश राणा को ख़रीद लिया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौक़ा नहीं मिला. 2017 में नीतीश ने अपनी क़ाबिलियत को स्थापित किया.

23 साल के खब्बू बल्लेबाज़ नीतीश राणा ने इस सीज़न में 13 मैचों में 333 रन बनाए. शुरुआती मैचों में मुंबई की जीतों में उनका बड़ा योगदान रहा.

उनके प्रदर्शन पर मुंबई इंडियंस से जुड़े रिकी पोंटिंग ने कहा था, 'नीतीश अगर भारत की टी-20 क्रिकेट टीम में नज़र आते हैं तो मैं इस पर चौंकूंगा नहीं.' माइकल क्लार्क ने भी उनकी तारीफ़ की थी.

5. बेसिल थम्पी

क़ीमत: 85 लाख रुपये

ताक़त: सटीक और तेज़ यॉर्कर

केरल के इस तेज़ गेंदबाज़ को गुजरात लायंस ने अपने बेस प्राइस 10 लाख रुपये से 8.5 गुना ज़्यादा क़ीमत पर ख़रीदा.

23 साल के थम्पी ने 12 मैचों में 11 विकेट लिए. लेकिन उनकी पहचान सटीक यॉर्कर और धीमी बाउंसर फेंकने की क्षमता से बनी. टी-20 मैचों में यह क्षमता कारगर मानी जाती है.

वह लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से गेंद फेंक सकते हैं. इस सीज़न में उन्होंने अपनी गेंदों से स्टीव स्मिथ से लेकर, रोहित शर्मा और केरॉन पोलार्ड को छकाया.

जिस दिन क्रिस गेल ने अपने 10 हज़ार टी20 रन पूरे किए थे. रवींद्र जडेजा भी 4 ओवर में 57 रन खा चुके थे. थम्पी ने अपने स्पेल में सिर्फ 31 रन दिए और गेल को भी बिल्कुल बल्ले की जड़ में फेंकी गई गेंद पर आउट कर दिया.

हर्षा भोगले ने उनके लिए कहा, 'अपने पहले ही सीज़न में वह गुजरात के लिए सारे मुश्किल ओवर फेंक रहे हैं. ये वो क्रिकेटर है जिस पर आपको नज़र रखनी चाहिए.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)