सोशल: 'कम स्कोर वाले मैचों का बदला लेगा रे तेरा वॉर्नर'

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 126 रनों की शानदार पारी खेली है.

आईपीएल में एक कप्तान के रूप में यह सबसे बड़ी पारी है. वॉर्नर ने 11वें ओवर में ही शतक ठोक दिया था.

इससे पहले 2011 में वीरेंद्र सहवाग ने डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ 119 रनों की पारी खेली थी. वॉर्नर ने 59 गेंदों में 126 रन मारे हैं. इसमें उन्होंने 10 चौके और आठ छक्के मारे.

डेविड वॉर्नर की इस पारी की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है. पढ़िए किसने क्या लिखा?

हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, ''ये कत्लेआम जैसा है और ये सबूत है कि जब डेविड वॉर्नर लय में होते हैं, तब अपने आपमें एक अलग लीग होते हैं.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर 11वें ओवर में डेविड वॉर्नर के सेंचुरी बनाने को अविश्वसनीय बताया.

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने ट्वीट किया, ''डेविड वॉर्नर किसी भी वक्त शतक बना सकते हैं. डेविड को बॉल पर बल्ला चलाते हुए जिसने भी देखा होगा, उसे इस बात का अंदाज़ा रहा होगा.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

@ikpsgill1 ने लिखा, ''कोलकाता की हालत इस वक्त होगी- वट द फिश.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, TWITTER

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)