'ऑरेंज कैप हासिल करने वाले पहले गेंदबाज ईशांत'

इमेज स्रोत, AFP
आईपीएल में शुक्रवार को मोहाली में खेले गए मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हरा दिया.
हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 207 रन बनाए.
जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी.
हैदराबाद के लिए शिखर धवन ने 77, केन विलियमसन ने 54 और कप्तान डेविड वार्नर ने 51 रन बनाए.
हैदराबादी बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली.
इकॉनमी रेट के हिसाब से दो ओवर में 26 रन देने वाले अनुरीत सिंह सबसे महंगे साबित हुए.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन मैच के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चुटकी ईशांत शर्मा के प्रदर्शन पर ली.
ईशांत ने शर्मा ने 4 ओवरों में 41 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके.

इमेज स्रोत, Twitter
इस प्रदर्शन पर पैरोडी अकाउंट @SirJadeja पर लिखा गया, "सर ईशांत शर्मा आईपीएल में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए."
आईपीएल में टूर्नामेंट के सबसे कामयाब बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है.

इमेज स्रोत, Twitter
शिवाकुमार नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, " ईशांत शर्मा ने आईपीएल में कोई विकेट नहीं लेने की अपनी निरंतरता बरकरार रखी है."

इमेज स्रोत, Twitter
मिस्टर प्रेडिक्टर नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया, "सिर्फ सर ईशांत शर्मा ऐसा कर सकते हैं. पहले तीन ओवरों में 23 रन. आखिरी ओवर में 20 रन."
हालांकि, हकीकत में ईशांत ने पहले तीन ओवरों में 21 रन खर्च किए थे.

इमेज स्रोत, AFP
वहीं दूसरी तरफ इस हाईस्कोरिंग मैच में हैदराबाद की तरफ से खेल रहे गेंदबाज राशिद खान के हिस्से काफी तारीफें आईं.
राशिद खान ने चार ओवरों में सिर्फ 16 रन खर्च किए और एक विकेट हासिल किया. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Twitter
नजीब नासिरी नाम के ट्विटर यूज़र ने उनकी तारीफ में लिखा, " राशिद खान का एक और शानदार प्रदर्शन.मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के वाजिब हकदार. "
सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी राशिद खान की तारीफ की गई.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 84 रन बनाने वाले शॉन मार्श टॉप स्कोरर रहे.

इमेज स्रोत, PTI
वहीं शुक्रवार को खेले गए एक अन्य मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हरा दिया.
नौ में से सात मैच जीतकर कोलकाता की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है. मुंबई दूसरे और हैदराबाद की टीम तीसरे नंबर पर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












