You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नेत्रहीन टी-20 विश्व कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
किसी भी खेल के फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हों तो उसका रोमांच अलग ही होता है.
इन दिनों भारत में आयोजित किए जा रहे नेत्रहीन टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बेंगलुरु में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.
शनिवार को बेंगलुरु में ही खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 147 रनों से करारी मात दी थी.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुऐ सलामी बल्लेबाज़ इसरार हसन के नाबाद 143 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 309 रन बनाए. इसरार ने अपनी पारी में 25 चौके लगाए.
उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ बदर मुनीर ने भी रिटायर होने से पहले 103 रनों की शतकीय पारी खेली.
इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच पहले विकेट के लिए 255 रनों की साझेदारी हुई.
जवाब में जीत के लिए 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर केवल 162 रन बना सकी.
इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.2 ओवर में कुल 174 रन बनाए.
भारत ने सलामी बल्लेबाज़ प्रकाश जे के नाबाद 115 रनों की शतकीय पारी की मदद से जीत का लक्ष्य 13 ओवर में बिना किसी नुक़सान के हासिल कर लिया.
प्रकाश जे के जोड़ीदार अजय कुमार रेड्डी ने नाबाद 51 रन बनाए.
पाकिस्तान ने इस नेत्रहीन टी-20 विश्व कप में फाइनल में पहुंचने से पहले अपने सभी नौ मुक़ाबले जीते है.
दूसरी तरफ भारत ने भी नौ में से आठ मुक़ाबले जीते हैं. लेकिन उसे लीग मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था.
भारत पूर्व चैंपियन भी है, इसलिए रविवार को होने वाले फाइनल में दबाव भारत पर होगा.