छह साल बाद टेस्ट टीम में लौटे मुकुंद

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और बांग्लादेश के बीच इकलौते टेस्ट मैच के लिए चुनी गई भारतीय टीम में तमिलनाडु के ओपनर अभिनव मुकुंद को जगह दी गई है.
मुकुंद ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2011 में इंग्लैंड के ख़िलाफ खेला था.
उन्होंने अब तक पांच टेस्ट मैचों में 21.1 के औसत से 211 रन बनाए हैं.
विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं.
इंग्लैंड के ख़िलाफ टेस्ट सिरीज़ में चोटिल होने की वजह से साहा टीम से बाहर हो गए थे. उनकी जगह पार्थिव पटेल को मौका दिया गया था.

इमेज स्रोत, Twitter
पार्थिव पटेल ने तीन मैचों में 65 के औसत से 195 रन बनाए. उन्होंने 11 कैच पकड़े और दो खिलाड़ियों को स्टंप भी किया. लेकिन चयनकर्ताओं ने साहा को वरीयता दी है.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सिरीज़ 4-0 से जीती थी.
चोट की वजह से बाहर हुए अजिंक्य रहाणे, जयंत यादव और हार्दिक पांड्या भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 9 फरवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.
बांग्लादेश टीम पहली बार भारतीय ज़मीन पर टेस्ट मैच खेलेगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक आठ टेस्ट मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने छह मैचों में जीत दर्ज़ की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं.
बांग्लादेश के ख़िलाफ सिरीज़ के लिए भारत की टेस्ट टीम
विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पांड्या
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












