महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया

महिला
    • Author, हफ़ीज़ चाचड़
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए, इस्लामाबाद से

पाकिस्तान के शहर लाहौर के क़रीब ज़िला क़सूर के एक गाँव के लोगों ने वेश्यावृत्ति के आरोप में तीन महिलाओं की पिटाई की और उनका नग्न परेड करवाया है.

कार्रवाई के तहत स्थानीय पुलिस ने महिलाओं को ही गिरफ़्तार कर लिया और उनके ख़िलाफ़ जिस्म-फ़रोशी यानी देह व्यापार करने के आरोप में मुक़दमा दर्ज कर लिया है.

ये घटना पंजाब के ज़िला क़सूर के एक गाँव फूलनगर में घटी है जो लाहौर से क़रीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है.

बाद में पुलिस ने गिरफ़्तार की गई महिलाओं को अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उन्हें ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया है.

फूलनगर पुलिस के एक अधिकारी शौकत ने बीबीसी को बताया, “तीनों महिलाएँ शहनाज़, अज़रा और शहबाज़ हवालात में मौजूद हैं और उन्हें थाने लाने से पहले दूसरे कपड़े पहनाए गए.”

सज़ा-ए-मौत

पाकिस्तान के क़ानून के अनुसार किसी भी महिला का नंगा परेड एक अपराध है और इसके लिए मौत की सज़ा है.

एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद बूटा ने टेलीफ़ोन पर बीबीसी को बताया कि वह उस समय वहाँ मौजूद था जब गाँव वालों ने तीन माहिलाओं को गाँव से निकाल पर उन के कपड़े फाड़ दिए और उनकी पिटाई की.

उन्होंने आगे बताया, “बहुत से लोगों ने शहनाज़ उर्फ़ सिराजू के घर पर कल रात हमला कर दिया और वहाँ से दो महिलाओँ को घसीट कर मुलतान रोड पर लाए.”

बूटा के अनुसार मुलतान रोड पर गाँव वालों ने महिलाओं को मारा-पीटा, उन के कपड़े उतार दिए और नग्न परेड करवाया. गाँव वाले बाद में शहनाज़ उर्फ़ सिराजू को भी ले आए और उसे भी मारा-पीटा.

उन्होंने कहा कि तीनों महिलाओँ को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया और पुलिस ने वेश्यावृत्ति के आरोप में मुक़दमा दर्ज कर लिया है.

मोहम्मद बूटा ने बताया, “गाँव वालों ने शहनाज़ के घर का पूरा समान उठा कर घर को आग लगा दी.”

बूटा के मुताबिक़ पुलिस ने न तो गाँव वालों के ख़िलाफ मुक़दमा दर्ज किया है जिन्होंने सर्वजानिक तौर पर महिलाओँ का नग्न परेड करवाया और न ही किसी को गिरफ़्तार किया है.

फूलनगर से एक और पुलिस अधिकारी चौधरी बशीर ने भी टेलीफोन पर बताया कि तीनों महिलाओँ के ख़िलाफ वेश्यवृत्ति के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया है लेकिन गाँव वालों के ख़िलाफ़ कोई मुक़दमा नहीं दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि शहनाज़ के कहने पर उन लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया जाएगा जिन्होंने उन्हें और उनकी साथियों को मारा पीटा और उन्हें नंगा किया लेकिन शहनाज़ ने अभी तक अपनी शिकायत दर्ज नहीं कराई है.