बजट आया तो '7 लाख रुपये' और 'सिगरेट का धुआं' क्यों छाया? #सोशल

निर्मला सीतारमण

इमेज स्रोत, Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty

इमेज कैप्शन, निर्मला सीतारमण

आम बजट पेश हो चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई एलान किए.

बजट में मिडिल क्लास को लेकर कई अहम बातें हैं. मगर जिस एक एलान ने लोगों का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा, वो है सात लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं.

बजट 2023-2024 में ये एलान किया गया कि अब ये सीमा सात लाख रुपये होगी.

ज़ाहिर सी बात है कि जब टैक्स में राहत मिलती है तो लोगों को ख़ुशी होती है. ये ख़ुशी सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है. मगर ये ख़ुशी है तो कुछ गम भी हैं. ये गम सिगरेट पीने वाले लोगों के हैं.

बजट में सिगरेट के दाम बढ़ाने का फ़ैसला हुआ है. कुछ चुनिंदा सोशल मीडिया पोस्ट हम आपको पढ़वा रहे हैं.

निर्मला

इमेज स्रोत, PIB

7 लाख रुपये: सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या लिखा?

बजट एलान के कुछ वक़्त बाद ही ट्विटर पर Rs 7 टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहा.

निर्मला

इमेज स्रोत, Twitter

लेखक नवीन चौधरी ने लिखा, ''इनकम टैक्स में छूट का क्या फ़ायदा, मैं तो नौकरी छोड़ चुका.''

शोएब लिखते हैं, ''कितने लोगों की आमदनी को सरकार ने 7 लाख रुपये छोड़ा है?''

सौमित्र गिरी गोस्वामी ने ट्वीट किया, ''सात लाख रुपये तक कोई टैक्स ना होना मध्यम वर्ग के लिए अहम फ़ैसला है. इस फ़ैसले से मुझ जैसे नौकरी कर रहे लोगों को फ़ायदा होगा. सीतारमण और मोदी जी आपका धन्यवाद.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

सागर सात नंबर की जर्सी पहनने वाले रोनाल्डो की दो तस्वीरें साझा करते हैं. पहली में वो सात लाख वाले एलान पर हँसते दिखते हैं और दूसरी तस्वीर में जब नई रिज़ीम की बात होती है तो वो आंसू पोंछते दिखते हैं.

प्रफुल्ल लिखते हैं- सात लाख तक कोई टैक्स नहीं, मिडिल क्लास ज़िंदाबाद.

श्रवण नाम के यूज़र ने लिखा, ''5 लाख से 7 लाख टैक्स स्लैब करने पर मेरे खाते में जो 575 रुपये हैं, उसे देखकर खुशी हो रही है.'' श्रवण एक ऐसा वीडियो भी शेयर करते हैं, जिसमें हाथ टूटे, सिर पर पट्टी बांधा शख्स नाचता दिख रहा है.

सोशल मीडिया

इमेज स्रोत, Twitter

अंशुमन 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन की कही जाने वाली एक बात को मीम बनाकर शेयर करते हैं. इस मीम में अमिताभ बच्चन ये पूछते दिखते हैं- क्या करेंगे आप इतनी धनराशि का? ज़ाहिर सी बात है कि यहां टैक्स स्लैब को 5 से 7 लाख बढ़ाए जाने की बात हो रही थी.

पीके फ़िल्म

इमेज स्रोत, Twitter

अकबर काज़ी लिखते हैं- मिडिल क्लास की दुआ कुबूल हुई.

सिगरेट

इमेज स्रोत, Getty Images

सिगरेट पर क्या लिखा?

सिगरेट के दाम बढ़ाए जाने पर भी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं.

आरजे आलोक फ़ेसबुक पर लिखते हैं, ''सिगरेट और शराब बहुत बुरी चीज़ होती हैं....''

सिगरेट के दाम बढ़ाए जाने पर मिडिल क्लास का हाल...

सिगरेट

इमेज स्रोत, Twitter

आकिफ़ ख़ान ने लिखा- अब वक़्त आ गया है कि बीड़ी की तरफ़ बढ़ा जाए.

प्रखर शर्मा 'थ्री इडियट्स' के एक मीम को शेयर करते हैं. इस मीम में लिखा है- सिगरेट तो बेटा कुछ दिनों में इतनी-इतनी थाली में सुनार की दुकान पर मिलेगी.''

थ्री इडियट्स

इमेज स्रोत, Twitter

शुभम जैन ने लिखा- सिगरेट के दाम बढ़ गए हैं. स्मोकिंग करने वाले कह रहे होंगे- सह लेंगे थोड़ा सा.

शैलजी राजपाल यादव की फ़िल्म का एक सीन शेयर करते हैं. इस सीन में राजपाल यादव कहते हैं- हमको मारो, हमको ज़िंदा मत छोड़ो.

कबीर सिंह

इमेज स्रोत, Twitter

भव्या कबीर सिंह फ़िल्म में गुस्सैल किरदार कबीर सिंह का बाइक चलाते हुए तस्वीर साझा करती हैं और लिखती हैं- सिगरेट के दाम बढ़ाए जाने के बाद कबीर सिंह लोकसभा की ओर जाते हुए.

बजट के बारे में कुछ और जानकारी

बजट
टैक्स

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)