रिचा चड्ढा ने गलवान ट्वीट पर मांगी माफ़ी, फिर भी क्यों फूटा लोगों का गुस्सा?

इमेज स्रोत, RICHA CHADDHA
बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष पर ट्वीट कर माफी मांग ली है.
लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर उनके ख़िलाफ़ गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ट्विटर पर उनकी खासी आलोचना हो रही है. लोग उनकी फ़िल्म ''फुकरे 3'' का विरोध कर रहे हैं.
रिचा के इस ट्वीट के बाद यूजर्स उनकी फिल्म '' बायकॉट फुकरे 3'' ट्रेंड करा रहे हैं.
हालांकि कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया है.
बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार, अनुपम खेर, केके मेनन और रणवीर शौरी ने ट्वीट कर रिचा के इस ट्वीट की निंदा की है.
हालांकि प्रकाश राज जैसे अभिनेताओं समेत कुछ लोगों ने उनका बचाव किया है.
प्रकाश राज ने कहा कि उन्हें पता है कि रिचा इस मामले पर सही हैं
रिचा पर भड़के बॉलीवुड सेलिब्रिटी
अनुपम खेर ने लिखा है, ''देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है. और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना, इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसस पहले अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर रिचा चड्ढा की आलोचना की.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '' ये देखकर काफी दुख होता है, हमें कभी अपने सशस्त्र बलों के प्रति अहसान फ़रामोश नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम सब हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
केके मेनन ने लिखा , '' हमारी सेना के लोग हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा देते हैं. हम कम से कम उनके प्रति सच्ची निष्ठा और दिल से प्रेम तो रख ही सकते हैं. जय हिंद. वंदे मातरम'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
रणवीर शौरी ने ट्वीट कर कहा '' नकार दिए गए नेताओं से शाबाशी पाने या उनके बौद्धिक गुट में फिट होने के लिए अपनी सेना की मज़ाक उड़ाना बतौर नागरिक एक बेवकूफी भरा और गै़र ज़िम्मेदाराना काम है. हम जवानों के हमेशा आभारी रहेंगे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
फ़िल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, '' मुझे इस रवैये पर आश्चर्य नहीं है. वे सही में भारत विरोधी हैं. दिल की बात जुबान पे आ ही जाती है. ''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
रिचाकी फ़िल्म ' फुकरे 3' के बायकॉट की अपील
इस ट्वीट से नाराज़ कुछ यूजर्स ने रिचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे 3' के बायकॉट की भी अपील की.
एक यूजर ने लिखा, '' हमारी सेना की बहादुरी का बखान पूरी दुनिया में होती है. हमारी सेना कितनी बहादुर है. फुकरे 3 का बायकॉट करें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
रिलैक्स दोस्तों, फुकरे 3 जल्द रिलीज होगी लेकिन खाली थियेटर रिचा चड्ढा को हाय करेंगे
रिचा चड्ढा गैंग को सबक सिखाया जाना चाहिए. उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए. बायकॉट फुकरे 3 से अच्छा और इसका कोई तरीका नहीं हो सकता.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
रिचा के बचाव में भी आई फ़िल्मी हस्तियां
हालांकि प्रकाश राज जैसे कुछ अभिनेताओं ने ऋचा का बचाव किया है. प्रकाश राज ने अक्षय कुमार को आड़े हाथ लिया.
उन्होंने लिखा, ''आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार... रिचा चड्ढा हमारे देश के लिए आपसे ज्यादा प्रासंगिक है सर. इससे पहले भी प्रकाश राज ने रिचा के गलवान ट्वीट पर लिखा. '''हम आपके साथ हैं रिचा चड्ढा. हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल रिचा चड्ढा ने भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेद्वी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पीओके को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है.
इस पर रिचा चड्ढा ने उनके बयान को रीट्वीट करते हुए कहा गलवान हाय (Galwan Says hi) कर रहा है .
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि पीओके में पाकिस्तान ने जो किया है, उसकी कीमत उसे चुकाने होगी. पाकिस्तान अपने कब्ज़े वाले कश्मीर में लोगों पर 'अत्याचार' कर रहा है उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे. उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर का विकास कार्य शुरू कर दिया है. लेकिन हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक भारत की सेना गिलगित बाल्टिस्तान नहीं पहुंच जाती.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















