व्हाट्सऐप डाउन होने पर 'ट्विटर की ओर भागे लोग', कहा- 'इसके बिना भी रह सकता हूं ज़िंदा'

दुनियाभर के कई देशों में इंस्टेंट मैसेज़िंग ऐप व्हाट्सऐप मंगलवार को क़रीब दो घंटों तक काम नहीं कर रहा था.

भारत के कई शहरों में लोगों ने दोपहर साढ़े 12 बजे के क़रीब व्हाट्सऐप नहीं चलने की शिकायत करनी शुरू कर दी थी जिसके बाद कंपनी की तरफ़ से एक बयान जारी किया गया.

व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने कहा, "हमें इस बात की जानकारी है कि कुछ लोगों को व्हाट्सऐप से मैसेज करने में दिक़्क़त हो रही है और हम इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि जितनी जल्दी हो सके इसे ठीक किया जा सके."

इंस्टेंट कम्युनिकेशन ऐप पर ये दिक़्क़त पर्सनल चैट्स और ग्रुप चैट्स दोनों पर ही थी. व्हाट्सऐप यूज़र ना तो किसी ग्रुप में मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही निजी तौर पर किसी को मैसेज भेज पा रहे थे.

इसके बाद दूसरे सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप काफ़ी देर तक ट्रेंड करता रहा. ट्विटर लोगों ने इससे जुड़े कई मीम शेयर किए. व्हाट्सऐप डाउन (#whatsappdown) हैशटैग से डेढ़ लाख से अधिक ट्वीट किए गए.

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ व्हाट्सऐप

एक ट्विटर यूज़र ने सैकड़ों लोगों के भागने का वीडियो पोस्ट कर लिखा, "व्हाट्सऐप डाउन होने के बाद ट्विटर पर आते लोग."

इसी तरह कई लोगों ने लोगों से भरे एक ट्रेन का वीडियो भी शेयर किया.

मीम्स फ़ॉर लाइफ़ नाम के ट्विटर हैंडल ने हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो दी कैप्रियो की एक स्टंट की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो एक खिड़की तोड़कर अंदर आ रहे हैं.

इसके साथ लिखा गया, "मैं ट्विटर पर भाग कर आता हुआ, यह देखने के लिए कि क्या व्हाट्सऐप पर चल रहा है."

एक ट्वीट में ऑफ़िस में गले मिलते लोगों की तस्वीर के साथ लिखा गया, "व्हाट्सऐप के डाउन होने के बाद ट्विटर और टेलीग्राम के हेडक्वार्टर में जश्न"

'ऐसे राबते नहीं व्हाट्सऐप डाउन होने पर परेशान हूं'

कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि उनके पास इतने मैसेज ही नहीं आते कि वो परेशान हो. तय्यैब ख़ान तारीन ने लिखा, "ऐसे राबते ही नहीं कि व्हाट्सऐप डाउन होने पर परेशान हूं."

हालांकि थोड़ी देर बाद कई लोगों का व्हाट्सऐप फिर से काम करने लगा. इसके बाद भी ट्विटर पर लोग मज़ाक बनाते रहे.

प्रिसन डिसूजा ने एक मीम शेयर किया जिसमें ट्विटर के लिए लिखा गया, "तेरा काम हो गया, तू जा"

बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव ने ट्वीट किया कि 'दुनिया को अचानक एहसास हुआ कि व्हाट्सऐप तेल से भी क़ीमती है.'

एक यूज़र ने लिखा, "आज मुझे पता चला कि मैं एक घंटा बिना व्हाट्सऐप के खुश और ज़िदा रह सकता हूं."

कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने ये सोच कर व्हाट्सऐप रिइंस्टॉल कि सिर्फ़ उनके फ़ोन में दिक्कतें आ रही हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना था जिन व्यापारियों को तकनीकी ख़राबी के कारण नुकसान हुआ, व्हाट्सऐप को उनके लिए जवाबदेह होना चाहिए.

ये पहली बार नहीं है जब व्हाट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया हो. क़रीब एक साल पहले व्हाट्सऐप के साथ फ़ेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम में भी दिक्कतें आई थीं, जो कई घंटों के बाद ठीक हो पाई थीं.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)