कुणाल कामरा को पीएम मोदी का 'महँगाई डायन' वाला वीडियो क्यों पड़ा महँगा? #Social

कुणाल कामरा

इमेज स्रोत, Instagram/KunalKamra

इमेज कैप्शन, कुणाल कामरा

''भारत तेरी आराधना करेंगे. तेरी जन्म जन्म हम अर्चना करेंगे. महिमा महान तू है. करुणा निधान तू है. तू प्राण है हमारी. जननी समान तू है. तेरे लिए जिएंगे, तेरे लिए मरेंगे.''

बर्लिन में सात साल का एक बच्चा आशुतोष जब ये गा रहा था तो सामने खड़े पीएम मोदी चुटकी बजाते हुए बच्चे का हौसला बढ़ा रहे थे.

इसी वीडियो पर एडिटिंग के ज़रिए 'महंगाई डायन खाय जात है' गाना लगाकर चुटकी लेने वाले कॉमेडियन और मोदी सरकार के आलोचक कुणाल कामरा ख़बरों में आ गए हैं. वीडियो में दिख रहे बच्चे के पिता ने कुणाल के वीडियो एडिट करने पर आपत्ति जताई है.

बच्चे के पिता गणेश पोल ने कुणाल कामरा के उस एडिटेड वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''ये मेरा सात साल का बच्चा है, जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए ये गीत गाना चाहता था. मेरा बच्चा भले ही कम उम्र का है लेकिन वो निश्चित तौर पर आपसे कहीं ज़्यादा अपने देश से प्यार करता है मिस्टर कामरा या जो भी आपका नाम है... इस मासूम बच्चे को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखिए और अपने घटिया चुटकुलों पर काम कीजिए.''

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 'नेशनल कमीशन फोर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स' ने कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही ट्विटर को लिखे ख़त में कमीशन ने वीडियो को हटाने के लिए भी कहा है. ट्विटर पर एनसीपीसीआर ने बच्चे के पिता के ट्वीट का भी संज्ञान लिया है.

कुणाल कामरा

इमेज स्रोत, Insta/KunalKamra

कुणाल कामरा ने आपत्ति पर क्या किया, कहा?

बच्चे के पिता की आपत्ति और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आने पर कुणाल कामरा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

कुणाल ने बच्चे के पिता को ट्विटर पर जवाब दिया, ''एक न्यूज़ संस्था की ओर से जारी ये वीडियो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर है. ये चुटकुला आपके बेटे पर नहीं है. आपका बेटा देश के सबसे लोकप्रिय बेटे के सामने मातृभूमि के लिए गाना गाए तो आप इसका आनंद लीजिए ,लेकिन ऐसे कई गाने हैं, जिन्हें उन्हें अपने देश के लोगों से सुनना चाहिए.''

कुणाल कामरा के ट्वीट पर कई लोगों ने पुलिस, गृह मंत्रालय समेत एलन मस्क तक को टैग करके कार्रवाई की मांग की है.

ऐसे ही एक ट्वीट पर कुणाल कामरा प्रतिक्रिया देते हैं, ''जब हर तरफ़ कैमरे थे, तब बच्चे के पिता प्रधानमंत्री के सामने गाना गाने के लिए बेटे को लेकर गए. ये फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर की गई. बच्चे को मैं नहीं, प्रधानमंत्री सार्वजनिक मंच पर लाए हैं. मैंने बस वो गाना बच्चे से पीएम को सुनवाया, जो उनको असल में सुनना चाहिए.''

नेशनल कमीशन फोर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स से एक्शन की गुहार किए जाने पर कुणाल ने सवाल किया- कमीशन को मुझ पर एक्शन लेना चाहिए क्योंकि मैं एक मीम पोस्ट किया जिसके साथ मैंने लिखा था- ये किसने किया?

कुणाल कामरा भले ही अपनी सफ़ाई में ट्वीट के बाद ट्वीट कर रहे हैं लेकिन इस मुद्दे पर ट्वीट करने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या आपत्ति ज़ाहिर कर रही है.

कुणाल कामरा

इमेज स्रोत, Insta/Kunal

कुणाल की आलोचना

स्वरूप रावल ने ट्वीट किया- ये बच्चों के अधिकारों का हनन है.

ट्विटर पर आशीष लिखते हैं, ''नेशनल कमीशन फोर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने ट्विटर को लिखकर कुणाल कामरा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. इस मसले की एक्शन रिपोर्ट कमीशन को सात दिन के भीतर भेजनी होगी.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

ट्विटर हैंडल @opinionated92 ने लिखा-वीडियो पब्लिक में है सिर्फ़ इसलिए आपको ये हक नहीं मिल जाता है कि आप वीडियो को एडिट कर दें.

पत्रकार अभिजीत मजूमदार ने ट्वीट किया, ''एक सात साल का बच्चा पीएम को कुछ सुना रहा है. क्योंकि आपके अंदर मोदी के लिए नफ़रत है इसलिए आप उसे एडिट करके पेश कर रहे हैं और इंटरनेट पर पोस्ट कर रहे हैं. सोचिए दोस्तों, स्कूल के बीच उस बच्चे पर इसका क्या असर होगा?''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)