कुणाल कामरा: पायलट ने कहा, बिना रिपोर्ट के हुई कार्रवाई

कुणाल कामरा, अर्नब गोस्वामी

इमेज स्रोत, Getty Images

कुणाल कामरा की उड़ान पर पाबंदी के बाद पहली बार उस विमान के पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कुणाल कामरा इंडिगो एयरलाइन्स की एक फ़्लाइट 6E-5317 से 28 जनवरी को मुंबई से लखनऊ जा रहे थे.

उसी फ़लाइट में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी भी थे. कुणाल पर आरोप है कि उन्होंने अर्नब गोस्वामी के साथ बदतमीज़ी की थी जिसके बाद इंडिगो एयरलाइन्स ने कुणाल कामरा पर छह महीने की पाबंदी लगा दी है.

इंडिगो एयरलाइन्स के बाद एयर इंडिया और दो अन्य एयरलाइन्स ने भी कुणाल कामरा पर यात्रा करने की पाबंदी लगा दी है.

लेकिन अब इंडिगो एयरलाइन्स के पायलट कैप्टन रोहित मटेटी ने कहा है कि बिना उनसे पूछे कंपनी ने ये फ़ैसला किया है.

कंपनी प्रबंधन को एक ख़त लिखकर पायलट ने अपनी नाराज़गी जताई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ख़त में पायलट ने लिखा है कि कुणाल कामरा पर केवल सोशल मीडिया पोस्टों के आधार पर कार्रवाई की गई है.

कैप्टन रोहित लिखते हैं, ''मुझे ये जानकर बहुत दुख हुआ कि मेरी एयरलाइन्स ने सिर्फ़ सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट्स के आधार पर कार्रवाई की और पायलट से किसी तरह का कोई बातचीत नहीं की गई. पायलट के तौर पर नौ साल के मेरे करियर में ये एक अप्रत्याशित घटना है. क्या मुझे ये समझना चाहिए कि हाईप्रोफ़ाइल यात्रियों के मामले में उनके आचरण की व्याख्या अलग तरह से होती. शायद एसईपी मैनुअल को संशोधित करने की ज़रूरत है. मैं चाहूंगा कि मेरी एयरलाइन्स इस मामले में सफ़ाई दे क्योंकि इससे बहुत अस्पष्टता की गुंजाइश है.''

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

पायलट के ख़त के बाद इंडिगो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है, ''हमने पायलट के ख़त का संज्ञान लिया है. हमने इससे जुड़े बयान को ले लिया है और एक आंतरिक कमेटी ने इस पूरे घटनाक्रम की जाँच शुरू कर दी है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)