नीरज चोपड़ा के इंटरव्यू में आरजे का डांस, बोलीं- ज़्यादा तो नहीं छेड़ दिया?

'उड़ें जब-जब ज़ुल्फ़ें तेरी, कवारियों का दिल मचले, और जिंद मेरिए...' रेड एफ़एम के दफ़्तर में एक तरफ़ इस गाने पर कुछ लड़कियां डांस कर रही हैं और दूसरी तरफ टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का ज़ूम पर इंटरव्यू होने वाला है.

नीरज चोपड़ा चुपचाप ये डांस देख रहे हैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं लग रहे हैं. इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और #Malishka ट्रेंड करने लगा है.

रेड एफ़एम मुंबई पर नीरज चोपड़ा का इंटरव्यू लेने के तरीक़े पर लोग सवाल उठा रहे हैं.

इस इंटरव्यू में रेडियो जॉकी (आरजे) मलिष्का मेंडोंसा के व्यवहार, उनके इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों और नीरज चोपड़ा के लिए बनी असहज स्थिति को लेकर आपत्ति जताई जा रही है.

आरजे मलिष्का ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो और उनकी कुछ सहकर्मी नीरज चोपड़ा के इंटरव्यू से पहले हाथ में गुलाब के फूल लिए डांस करती हुई दिख रही हैं. उनके सामने रखे लैपटॉप पर एक स्क्रीन में नीरज चोपड़ा दिख रहे हैं और दूसरी स्क्रीन पर आरजे का डांस.

मलिष्का ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "लेडीज़.. मुश्किल और गहरे जवाब भी मिले हैं लेकिन ज़ूम कॉल पर कैमरा घूमने से चार सेकेंड पहले देखें कि हम किसके लिए डांस कर रहे हैं."

इस वीडियो में गाना चल रहा है, "उड़ें जब-जब ज़ुल्फें तेरी...", इस दौरान नीरज चोपड़ा मुस्कुराते हुए चुपचाप स्क्रीन पर देख रहे हैं. जैसे ही आरजे मलिष्का लैपटॉप की स्क्रीन के सामने आती हैं तो कहती हैं, "इतना मज़ा आ गया, सॉरी हमने ज़्यादा तो नहीं छेड़ा ना आपको..."

इस पर नीरज सिर्फ़ इतना कहते हैं, "थैंक्यू, थैंक्यू सो मच."

वहीं, एक और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें आरजे मलिष्का नीरज चोपड़ा से कह रही हैं, "जाने से पहले मैं नीरज आपको जादू की झप्पी देना चाहूंगी, चलेगा क्या." ये कहते हुए वो स्क्रीन के करीब भी आ जाती हैं.

इस पर नीरज चोपड़ा थोड़े असहज होते हुए कहते हैं, "थैंक्यू, नमस्ते ऐसे दूर से ही."

इस इंटरव्यू को लेकर लोग अलग-अलग तरह से आपत्ति जता रहे हैं. कोई इसकी यौन उत्पीड़न से तुलना कर रहा है तो कोई इसे नीरज चोपड़ा का अपमान बता रहा है.

यूजर्स का कहना है कि अगर कोई पुरुष होस्ट किसी महिला खिलाड़ी के साथ इस तरह व्यवहार करता तो वो यौन उत्पीड़न कहलाता. लोगों ने वीडियो हटाने और नीरज चोपड़ा से माफी मांगने की भी मांग की है. वहीं, लोग नीरज चोपड़ा के संयमित व्यवहार की तारीफ़ भी कर रहे हैं.

ग्यानम नाम के यूज़र ने ट्वीट किया, "इंटरव्यू के नाम पर एक ओलंपिक मेडलिस्ट का उत्पीड़न सही नहीं. मलिष्का आपको शर्म आनी चाहिए."

अदिति लिखती हैं, "मलिष्का हमारे गोल्डन बॉय को असहज क्यों कर रही हैं? इस स्तर की यातना झेलने के लिए मेरी उनके प्रति सहानुभूति है."

अरनाज़ हाथीराम ने लिखा है, "अगर मलिष्का एक पुरुष होतीं और एक महिला खिलाड़ी के साथ ऐसा करतीं तो उन्हें नौकरी खोने के साथ-साथ माफी भी मांगनी पड़ती... लेकिन महिलाएं को सशक्तीकरण और प्रगति के नाम पर छोड़ दी जाती हैं."

यूज़र वंदना ने ट्वीट किया, "लगभग सभी ने ओलंपिक से आने वाले खिलाड़ियों का देशभक्ति के अंदाज़ में इंटरव्यू किया क्योंकि इन खिलाड़ियों ने सभी के साथ विनम्र व्यवहार किया... जब आपके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है तो आप खुद को उच्च समझने लगते हैं. ये चरित्र का एक दोष है."

तनवी शुक्ला ने लिखा, "उनके हावभाव देखो! उन्होंने लाखों इंटरव्यू दिये होंगे लेकिन नीरज चोपड़ा इसे भूलने वाले नहीं हैं."

यूज़र अक्षय ने लिखा, ''ये यौन उत्पीड़न है, आपको एक लड़के का यौन उत्पीड़न करते हुए शर्म आनी चाहिए.''

कुछ लोग मीम्स बनाकर नीरज चोपड़ा के साथ हुए व्यवहार पर तंज भी कस कर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)