#HappyDiwali: तस्वीरों में देखें राजनेताओं ने कैसे मनायी दिवाली

बिहार चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बिहार चुनाव के दौरान और नतीजे आने के बाद आपने भारतीय राजनेताओं के कई बयान पढ़े और सुने होंगे. उनकी प्रतिक्रियाएं, हाव-भाव देखे होंगे. लेकिन क्या आप देखना नहीं चाहेंगे इन राजनेताओं ने रोशनी का पर्व कैसे मनाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुँचे थे.

इस मौक़े पर उन्होंने कहा "जब मैं 2014 में दिवाली पर सियाचिन गया था, तो कुछ लोग चौंक गए थे.दिवाली पर अपनों के बीच ही तो आऊंगा, अपनों से दूर कहां रहूंगा! आप बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है."

पीएम मोदी ने कहा, "मैं अपने साथ आपके प्रति देश का प्रेम, स्नेह भी लाता हूं."

गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके सभी के लिए शुभेच्छा ज़ाहिर की.

उन्होंने लिखा, "दिवाली का यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि लाए, सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ."

देर शाम अमित शाह ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर के साथ दिवाली का संदेश दिया.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ मनाया दीपोत्सव

रक्षामंत्री ने अपने आवास पर परिवार के सदस्यों के साथ दिवाली का पर्व मनाया.

उप-राष्ट्रपति वैंकैया नायडू

उप-राष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने हैदराबाद में अपने परिवार के सदस्यों के साथ रोशनी का पर्व मनाया.

असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल

असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल ने मिट्टी के दिये जलाकर दिवाली का पर्व मनाया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में पूजा में हिस्सा लिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दिवाली की पूजा और अन्य कार्यकक्रमों में हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दिवाली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने घर पर ही हुई काली पूजा में हिस्सा लिया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और दीप प्रज्ज्वलन किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)