अनुभव सिन्हा 'बॉलीवुड से इस्तीफ़ा' देकर क्या बोले?

अनुभव सिन्हा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अनुभव सिन्हा

फ़िल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से इस्तीफ़ा दे दिया है. एक के बाद एक कई ट्वीट कर सिन्हा ने अपने ट्विटर नाम में 'नॉट बॉलीवुड' भी जोड़ दिया.

इस समय बॉलीवुड में नेपोटिज़्म, गुटबाज़ी, अंदर बनाम बाहर पर बहस चल रही है. इन सबके बीच, थप्पड़ और आर्टिकल 15 जैसी फ़िल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने 'बॉलीवुड' को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

अनुभव ने ट्विटर पर नाम बदलने का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. साथ ही लिखा, "बस बहुत हो गया. मैं बॉलीवुड से अपना इस्तीफ़ा दे रहा हूं."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बस क्या था, इसके बाद अनुभव के कई प्रशंसकों ने ट्वीट कर उनसे फ़िल्म इंडस्ट्री न छोड़ने की गुज़ारिश कर डाली.

मुशाद्दिक़ क़ाज़ी ने ट्वीट किया, "फिर कौन मुल्क, आर्टिकल-15 और थप्पड़ जैसी फ़िल्में बनाएगा."

एक यूज़र ने लिखा, "ऐसा मत कीजिए. हमें फिर आर्टिकल 15 जैसी फ़िल्म देखने को नहीं मिलेगी और नए लोगों को मौका नहीं मिलेगा."अभिनव ने लिखा, "बॉलीवुड से इस्तीफ़ा ठीक, लेकिन हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करते रहिए."

एक और यूज़र ने लिखा, "एक युवा प्रतिभा दम तोड़ती है और आप सिस्टम पर सवाल तक नहीं उठा पाते?"

अनुभव सिन्हा ने एक और ट्वीट किया, "मुझे नहीं पता कि मैं क्यों आया. मैं तो सिर्फ़ फ़िल्में बनाना चाहता था. मैं तलाशने की कोशिश कर रहा हूँ कि ऐसा क्यों हुआ."

ये भी पढ़िएः

बॉलीवुड या भारतीय सिनेमा?

अनुभव सिन्हा की इस नई मुहिम को कई दूसरे फिल्ममेकर्स का साथ भी मिला है. सुधीर मिश्रा ने ट्वीट कर ना सिर्फ़ इस मुहिम का समर्थन किया है बल्कि यहां तक कहा है कि उनकी नजरों में तो बॉलीवुड कभी था ही नहीं, वे तो इस इंडस्ट्री में सिर्फ़ अच्छी फ़िल्में बनाने आए थे.

सुधीर मिश्रा ने ट्वीट किया, "क्या है ये बॉलीवुड. मैं तो उस सिनेमा का हिस्सा बनने आया था जहां सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरु दत्त,बिमल रॉय, जावेद अख्तर जैसे लोग काम करते हैं. मैं हमेशा वही करता रहूँगा."

सुधीर मिश्रा ने एक और ट्वीट किया, "बॉलीवुड छोड़ो, चलो भारतीय सिनेमा की तरफ चलें. भारतीय किस्सागोई की दुनिया में."इस ट्वीट के साथ उन्होंने अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता, अनुराग कश्यप, निखिल आडवाणी, विक्रम मोटवानी, विजय आचार्य समेत कई डायरेक्टर्स को भी टैग किया.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

हालाँकि इस ट्वीट पर भी कुछ यूज़र सुधीर मिश्रा को खरी- खरी सुना गए. एक यूज़र ने लिखा, "और इस लिस्ट में एक भी महिला निर्देशक का नाम शामिल नहीं है? मीरा नायर भी आपको एक-दो चीज़ें सिखा सकती हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

हंसल मेहता भी अनुभव और सुधीर के सुर में सुर मिलाते नज़र आ रहे हैं, कम से कम सोशल मीडिया पर तो ऐसा ही लग रहा है.

उन्होंने लिखा, "मैंने भी बॉलीवुड छोड़ दिया. लेकिन वैसे ये पहले भी मेरे लिए कभी अस्तित्व में था ही नहीं."

सुधीर और हंसल के ट्वीट के बाद अनुभव सिन्हा ने लिखा, "चलो एक और गया, सुन लो भाइयों, अब आप जब भी बॉलीवुड की बात करते हैं, आप हमारी बात नहीं कर रहे होंगे."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)