You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वक़ार यूनुस ने सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान क्यों किया?
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वक़ार यूनुस गुरुवार रात से लेकर अब तक ट्विटर पर चर्चा में हैं.
ये चर्चा वक़ार यूनुस के ट्विटर अकाउंट के लाइक सेक्शन में शुक्रवार सुबह तक दिख रहे एक पॉर्न वीडियो को लेकर शुरू हुई है.
गुरुवार रात से ही लोग वक़ार के ट्विटर हैंडल से उस पॉर्न वीडियो को लाइक किए जाने के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे थे. अब शुक्रवार सुबह वक़ार ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी कर अपनी सफ़ाई पेश की है.
वक़ार ने दावा किया कि किसी ने उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था. उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने का भी ऐलान किया है. आगे पढ़िए वक़ार ने क्या कुछ कहा?
वक़ार ने ट्विटर पर पेश की सफ़ाई
वक़ार ने कहा, "मुझे बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज सुबह जब मैं उठा तो किसी अल्लाह के बंदे ने मेरा ट्विटर हैक करके निहायती बेहूदा वीडियो को मेरे अकाउंट से लाइक किया."
"ये बड़ी शर्मनाक बात है. बड़े अफसोस की बात है. बड़ी तकलीफ़देह बात है मेरे लिए भी और मेरे परिवार के लिए भी. मैं समझता था कि ट्विटर या सोशल मीडिया लोगों से बात करने का एक तरीका है. अपने जानने पहचानने वालों से बात करने का तरीका है. दुर्भाग्य से इस इंसान ने ये पहली बार नहीं किया है. ये पहले भी हो चुका है. मेरा ख्याल है कि ये इंसान तो बाज़ नहीं आएगा. इसलिए मैंने तय किया है कि आज के बाद मैं सोशल मीडिया पर नहीं आऊंगा."
"मुझे मेरी फैमिली ज़्यादा अजीज़ है. मेरे घरवाले मुझे ज़्यादा प्यारे हैं तो आज के बाद आप मुझे सोशल मीडिया पर नहीं देखेंगे. अगर किसी को इस बात से तकलीफ हुई है तो मैं माफ़ी मांगता हूं."
वक़ार की सफ़ाई पर आम लोगों की प्रतिक्रियाएं
उमर फारूक़ ने लिखा, "वक़ार भाई, मैं समझ सकता हूं. ग़लती से लाइक बटन दब गया होगा. आप तो दिल पर ले गए."
प्रदीप लिखते हैं, "आप मेरे पसंदीदा बॉलर हैं. उम्मीद है कि आप ट्विटर पर जल्द लौटेंगे."
ट्विटर हैंडल @ustadmuhtram ने लिखा, "कहीं मत जाइए सर. यहीं रहिए. ये ज़िंदगी है और चीज़ें होती रहती हैं."
आबिद शाह लिखते हैं, "वक़ार आपने अच्छा किया कि वीडियो जारी करके अपनी सफ़ाई पेश की. हालांकि सोशल मीडिया छोड़ना सरेंडर करने जैसा हुआ. सोशल मीडिया पर बने रहिए और अपने पासवर्ड बदलते रहिए."
नसरुल्लाह ने लिखा, "पाकिस्तान उन देशों में से एक है, जहां सबसे ज़्यादा पॉर्न वीडियो देखे जाते हैं. वक़ार ने इरादतन या ग़लती से अगर कोई वीडियो लाइक कर भी दिया तो आपने वक़ार और उनके परिवार का जीना मुश्किल कर दिया. बल्कि आप कह सकते थे कि इसे हटाइए, ये सही नहीं है. लेकिन आपको तो वक़ार को परेशान करना है."
कुछ लोग ऐसे भी रहे, जो अभद्र बातों को लिखने के साथ वक़ार की सफ़ाई पर यक़ीन करते नज़र नहीं आए.
वक़ार यूनुस का क्रिकेट करियर
वक़ार यूनुस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में 373 और 262 वनडे मैचों में 416 विकेट लिए थे.
वक़ार यूनुस और सचिन तेंडुलकर ने साल 1989 में कराची के नेशनल स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत एक ही दिन की थी.
सचिन तब 16 साल के थे और वक़ार एक दिन बाद ही 18 साल के होने वाले थे. तब पाकिस्तान के अख़बारों में भी तेंडुलकर ख़ास चर्चा नहीं थे, सिवाय इसके कि क्रिकेट इतिहास में वह सबसे कम उम्र में क्रिकेटरों में से एक हैं.
वक़ार की तारीफ़ों से पाकिस्तानी अख़बारों के पन्ने भरे पड़े थे कि किस तरह इस युवा तेज गेंदबाज़ ने भारतीय बल्लेबाज़ों की नाक में दम किए रखा.
कहा गया था कि उन्होंने कई बल्लेबाज़ों के हेलमेट्स पिचका दिए थे और चार विकेट चटकाकर टेस्ट करियर का दमदार आगाज किया था.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरसः वो छह वैक्सीन जो दुनिया को कोविड-19 से बचा सकती हैं
- कोरोना वायरस: डॉक्टरों को कोविड-19 के इलाज से जुड़ा अहम सुराग मिला
- न्यूयॉर्क में कोविड19 से मरने वालों की संख्या इतनी अधिक क्यों?
- कोरोना वायरसः आपकी नौकरी में इन्फेक्शन का कितना ख़तरा है?
- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अमरीका ने क्या सही किया और क्या ग़लत?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)