इरफ़ान ख़ान के निधन पर बॉलीवुड क्या बोला

एक्टर इरफ़ान ख़ान नहीं रहे. मुंबई के एक अस्पताल में बुधवार को इरफ़ान ने अंतिम सांस ली.

इरफ़ान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे और 2019 में इलाज करवाकर विदेश से लौटे थे.

कुछ दिन पहले ही इरफ़ान की अम्मी भी दुनिया से गुज़र गईं थीं. लॉकडाउन की वजह से इरफ़ान अपने अम्मी के जनाज़े में शामिल नहीं हो पाए थे.

जयपुर और टोंक में पले बढ़े इरफ़ान का मुंबई की फ़िल्मी दुनिया में सफ़र शानदार रहा. इरफ़ान ने कुछ हॉलीवुड की फ़िल्में भी की.

इरफ़ान के दुनिया से जाने के बाद फैंस के साथ-साथ फ़िल्मी कलाकार भी दुख ज़ाहिर कर रहे हैं.

इरफ़ान की मौत: किसने क्या लिखा?

लता मंगेश्कर ने ट्वीट किया, ''बहुत गुणी अभिनेता इरफ़ान ख़ान के निधन की ख़बर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.''

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ''इरफ़ान के निधन की ख़बर मिली. ये बेहद परेशान और उदास करने वाली ख़बर है. एक अद्भुत एक्टर, एक प्यारे साथी, सिनेमा की दुनिया में अहम भूमिका निभाने वाले इरफ़ान इतनी जल्दी दुनिया से चले गए. दुआ.''

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने लिखा, ''अभी तो वक़्त आया था तेरा मेरे भाई. अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता. क्या यार? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई. पर लगाई तो होगी ही तूने सारी. ठीक है, जा. आराम कर. दो साल बहुत लड़ा तू. थक भी गया होगा. एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते. पर बैठते नहीं हम.''

सोनम कपूर ने लिखा, ''रेस्ट इन पीस इरफ़ान सर. आप नहीं जानते कि मेरे ख़राब दिनों में आपके बढ़ाए हौसले मेरे लिए कितने अहम हैं. आपके परिवार और अपनों के लिए मेरी दुआएं.''

करण जौहर ने लिखा, ''कुछ यादगार फ़िल्में देने के लिए शुक्रिया. एक कलाकार के तौर पर नए पैमाने गढ़ने के लिए शुक्रिया. सिनेमा को समृद्ध बनाने के लिए शुक्रिया. हम आपको बहुत याद करने वाले हैं. लेकिन आप हमारी ज़िंदगी, हमारे सिनेमा में हमेशा मौजूद रहेंगे.''

अक्षय कुमार ने लिखा, ''बहुत बुरी ख़बर. इरफ़ान ख़ान की मौत की ख़बर से दुखी हूं. हमारे दौर के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक. ईश्वर इरफ़ान के परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे.''

मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने इरफ़ान ख़ान से जुड़ी अपनी यादों को बीबीसी के साथ साझा किया.

उन्होंने कहा, "मुझे ए माइटी हार्ट फ़िल्म के सेट पर इरफ़ान ख़ान के साथ काम करने का मौका मिला था. एक कलाकार के तौर पर उनकी उदारता उन्हें सबसे अलग करती थी. यही वजह थी कि उनके साथ कोई भी सीन करना ख़ुशनुमा होता था. मैं उन्हें उनकी प्रतिबद्धता और उनकी मुस्कुराहट के लिए याद करती हूं. इरफ़ान के निधन पर मैं उनके परिवार, दोस्तों, भारत और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों से अपनी संवेदना ज़ाहिर करती हूं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)