धोनी के छक्के की तस्वीर दिखाने पर क्यों उखड़े गंभीर

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

नौ साल पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर ने फ़ाइनल मुक़ाबले में महेंद्र सिंह धोनी के विजयी छक्के को लेकर 'जुनून' के लिए सोशल मीडिया के ज़रिए निशाना साधा है. बाएं हाथ के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि टूर्नामेंट पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ़ के सहयोग से जीता गया था.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

गंभीर ने ट्वीट किया, "बस आपको याद दिला दूँ. वर्ल्ड कप 2011 को पूरे भारत, पूरी भारतीय टीम और सपोर्ट स्टाफ़ ने जीता था. आपको अपने इस जुनून को छह रन के लिए भेजने की ज़रूरत है."

हालाँकि @sagarcasm हैंडल से गंभीर को एक जवाब भी मिला, "सही है. लेकिन उन्होंने कतई नहीं कहा कि इस शॉट ने हमें वर्ल्ड कप जिताया. वे सिर्फ़ ये कह रहे हैं कि इस शॉट ने भारतीयों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया."

सोहम एस ने लिखा, "लेकिन उन्हें (गंभीर को) कभी भी जीत का श्रेय नहीं मिला न तो 2007 में और न ही 2011 में."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

@SlayerKing_05 हैंडल ने गौतम गंभीर की पारी के दौरान गोता लगाकर रन पूरा करने की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया गया, "गौतम गंभीर की ये डाइव क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों में से एक है. गंभीर ने जिस तरीके से पारी को नियंत्रित किया और सचिन और सहवाग के शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद कोहली और धोनी के साथ अहम साझेदारियां की."

दरअसल, नौ साल पहले आज ही के दिन भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पड़ोसी देश श्रीलंका की टीम को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

एक क्रिकेट वेबसाइट ने ट्वीट किया था. "आज ही के दिन 2011 में इस शॉट ने करोड़ों भारतीयों को खुशी से सराबोर कर दिया था."

इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी डाली गई है, जिसमें धोनी को विजयी छक्का लगाते हुए दिखाया गया है. धोनी के अगुवाई में भारत ने 2007 का टी 20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप जीता, गौतम गंभीर ने फ़ाइनल मुक़ाबले में अहम भूमिका निभाई थी.

साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हाफ़ सेंचुरी लगाई थी, वहीं 2011 के खिताबी मुक़ाबले में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी, वो भी ऐसे मौके पर जब टीम को इस पारी की सख्त जरूरत थी.

गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Getty Images

वानखेड़े पर क्या हुआ था

नौ साल पहले शनिवार के रोज टीम इंडिया ने जो वादा किया था वह पूरा कर दिखाया था.

इसके बावजूद कि भारत विवादास्पद परिस्थितियों में टॉस हार गया था.

इसके बावजूद कि आखिरी पाँच ओवरों में महेला जयवर्धने और परेरा की आतिशी बल्लेबाज़ी ने करीब करीब मैच भारत की पहुँच से बाहर पहुँचा दिया था.

इसके बावजूद कि पारी की दूसरी ही गेंद पर ख़तरनाक वीरेंद्र सहवाग पैवेलियन लौट गए. और इसके बावजूद कि 31 का स्कोर पहुँचते-पहुँचते मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी श्रीलंका के फ़ील्डरों को अपनी पीठ दिखा दी थी.

वर्ल्ड कप 2011

इमेज स्रोत, Getty Images

उस मौके पर खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम के साथ साथ पूरे भारत में सन्नाटा पसर गया था. पर तभी अब तक साधारण फ़ॉर्म में चल रहे गौतम गंभीर ने ऐसी असाधारण पारी खेली कि सब कुछ भारत के पक्ष में झुकता चला गया.

अच्छा ये होता कि गंभीर शतक लगाते लेकिन उनके 97 रन किसी शतक से कम नहीं थे. 114 के स्कोर पर जब विराट विदा हुए तो धोनी ने युवराज को भेजने के बजाए अपने आप को प्रमोट किया और करीब-करीब हर बॉल पर रन बनाते हुए भारत के स्कोर को श्रीलंका के स्कोर के नज़दीक ले गए.आखिर में धोनी ने छक्का लगा कर भारत को छह विकेट से जीत दिलवाई.

धोनी ने 79 गेंदों पर 91 रनों की तेज़-तर्रार पारी खेली. धोनी को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. इस फ़ाइनल का डिफ़ाइनिंग मोमेंट था जब पूरी भारतीय टीम ने सचिन को कंधे पर बैठा कर पूरे मैदान का चक्कर लगाया.

गावस्कर ने कहा इस तरह के क्षण किसी खिलाड़ी के जीवन में एकाध बार ही आते हैं. मैच के बाद सचिन पिच तक गए.... इसकी मिट्टी को छुआ और उसे अपने माथे से लगा लिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)