रामायण टीवी पर फिर से, मगर ये जानते हैं आप?

रामायण

इमेज स्रोत, Twitter@prasarbharati

भारत में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर एक बार फिर 'रामायण' और 'महाभारत' का प्रसारण हो रहा है.

एक ज़माने में बेहद लोकप्रिय रहे इन धार्मिक टीवी कार्यक्रमों का प्रसारण शनिवार से शुरू हो रहा है.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, "जनता की मांग पर शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा."

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने 'महाभारत' के प्रसारण से जुड़ी जानकारी भी दी.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया, "28 मार्च से डीडी भारती पर दोपहर 12 बजे और शाम सात बजे रोज़ 'महाभारत' के दो एपिसोड दिखाए जाएंगे.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस जानकारी के बाद लोग 'रामायण' और 'महाभारत' से जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं. ट्विटर पर #Ramayan और #Mahabharat भी टॉप ट्रेंड्स में देखे गए.

सोशल मीडिया पर चर्चा है कि लॉकडाउन की वजह से मौजूदा टीवी सीरियल्स की शूटिंग नहीं हो पा रही है, शायद इसीलिए रामायण और महाभारत के फिर से प्रसारण का फ़ैसला लिया गया. हालांकि सरकार ने इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.

ट्वीट

इमेज स्रोत, TWITTER

प्रकाश जावड़ेकर के ट्विटर पर कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि अगर 'जनता की मांग' पर रामायण और महाभारत का प्रसारण कराया जा सकता है तो जनता की मांग पर डॉक्टरों को ज़रूरी मास्क और ग्लव्स को नहीं दिलाए जा सकते?

कुछ लोगों ने शहरों से अपने घर पैदल लौटने मजबूर मज़दूरों की दिक्कतों की ओर भी ध्यान दिलाया.

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

वहीं कुछ लोगों ने रामायण और महाभारत के साथ-साथ अन्य लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों जैसे शक्तिमान, जंगल बुक और चंद्रकांता के प्रसारण की मांग भी कर डाली.

ट्वीट

इमेज स्रोत, TWITTER

रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण और बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बनी महाभारत भारतीय दर्शकों के बीच ख़ूब लोकप्रिय हुई थी.

इनमें भी ज़्यादा लोकप्रियता रामायण को ही हासिल हुई थी.

आज जब रामायण का फिर से प्रसारण होने जा रहा है तो नज़र डालते हैं इस कार्यक्रम से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं पर:

रामायण

लव-कुश की कहानी और 10 साल का कोर्ट केस

रामायण के 78 एपिसोड पूरे होने के बाद दर्शको ने लव-कुश की कहानी की मांग की. इस कहानी के लिए रामानंद सागर तैयार नहीं थे और उन्होंने कहा कि अगर वो लव-कुश की कहानी बनाएंगे तो वो एक काल्पनिक कहानी होगी.

इस कहानी के टीवी पर आते ही कई विवाद सामने आए और रामानंद सागर पर दस साल तक कोर्ट केस चला.

रामायण

'रावण' की मौत पर मना शोक

जबा 'रामायण' में रावण की मृत्यु होती है तो रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के गांव में शोक मनाया गया था.

रामायण

ढोल-नगाड़े बजाकर कलाकारों की भर्ती

रामायण के दौरान जब बहुत सारे जूनियर कलाकारों की ज़रूरत पड़ती थी तो गाँव-गाँव जाकर ढोल नगाड़ो के साथ घोषणा की जाती थी और कलाकार भर्ती किए जाते थे.

रामायण

80 के दशक में स्पेशल इफ़ेक्ट्स

80 के दशक में जब रामायण धारावाहिक टीवी पर आया तो इसके साथ ही कई स्पेशल इफेक्ट्स भी देखने को मिले, जैसे हनुमान का संजीवनी बूटी लाना और पुष्पक विमान का उड़ना.

रामायण

करोड़ों दर्शक और सीता की लोकप्रियता

पांच महाद्वीपों में दिखाई जाने वाली रामायण को विश्व भर में 65 करोड़ से ज्यादा लोगो ने टीवी पर देखा.

सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने शानदार अभिनय कर रामायण में सीता की भूमिका को जीवंत कर दिया था.

रामायण

इतनी लंबी शूटिंग...

हर हफ़्ते रामायण के ताज़ा एपिसोड के कैसेट दूरदर्शन के दफ़्तर भेजे जाते थे.

कई बार तो ये कैसेट प्रसारण के आधे घंटे पहले भी पहुंचे. रामायण की शूटिंग लगातार 550 से ज़्यादा दिनों तक चली थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)