SACRED GAMES 2: पहले सीज़न से कितना अलग है सेक्रेड गेम्स 2? #SOCIAL

इमेज स्रोत, NETFLIX
क़रीब एक साल से फ़ैन्स को सेक्रेड गेम्स सिरीज़ के नए सीज़न का जो इंतज़ार था, वो अब ख़त्म हो गया है.
15 अगस्त को सेक्रेड गेम्स सिरीज़ का दूसरा सीज़न रिलीज़ हो चुका है.
दूसरे सीज़न में आठ एपिसोड हैं. हर एपिसोड क़रीब एक घंटे का है. कुछ फ़ैंस ने एक सिटिंग यानी एक बार में ही पूरा सीज़न देख लिया.
सेक्रेड गेम्स सीज़न-2 की कहानी गणेश गायतोंडे के केन्या जाने से शुरू होती है. हर एपिसोड के साथ सेक्रेड गेम्स की कहानी उन 25 दिनों के पूरे होने की तरफ़ बढ़ती है, जिसके बाद गणेश गायतोंडे के कहे शब्दों में ''सब मर जाएंगे, सिर्फ़ त्रिवेदी बचेगा.''
नए सीज़न पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
आइए, आपको पढ़वाते हैं सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न पर आम लोगों का रिव्यू.

इमेज स्रोत, NETFLIX
सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?
@Bees_Kut ने ट्वीट किया, ''सेक्रेड गेम्स सस्ता 16 दिसंबर है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ट्विटर हैंडल @RomanaRaza लिखते हैं, ''सेक्रेड गेम्स-2 अच्छा है पर जितनी उम्मीद थी, उतना नहीं. आपने फ़र्स्ट सीज़न देखा है तो सेकेंड भी देखो. बोलने दो बोलने वालों को.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
सोशल मीडिया पर लोग सेक्रेड गेम्स के दोनों सीज़न की तुलना अलग-अलग तस्वीरों से कर रहे हैं.
सेक्रेड गेम्स 1: लियोनार्डो डिकैप्रियो, सेक्रेड गेम्स 2: हिमेश रेशमिया
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
रवि प्रताप दुबे लिखते हैं, ''हक़ीक़त ये है कि सेक्रेड गेम्स सीज़न-2 भी वन गो में पूरा ख़त्म कर दिया गया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पुष्कर सिंह ने लिखा, ''सेक्रेड गेम्स की बाक़ी लोग जितनी आलोचना कर रहे हैं, मुझे उतना तो बुरा नहीं लगा. गायतोंडे के किरदार को जो बदला है, उसमें मज़ा नहीं आया. इस सिरीज़ में क्या होना है, इसका अंदाज़ा पहले से ही था."
@hanjiokaY लिखते हैं, ''दूसरे सीज़न के पहले तीन एपिसोड देख लिए हैं और ये बहुत ख़ास नहीं हैं. उम्मीद ज़्यादा थी. लेकिन ये सीज़न अतीत और वर्तमान में अटका जान पड़ता है.''
इब्राहिम लिखते हैं, ''सेक्रेड गेम्स को सीक्रेट गेम्स बोलने वाले भी आज रिव्यू के नाम पर कुछ भी कह रहे हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
एहतेशाम ने ट्वीट किया, ''सेक्रेड गेम्स बुरा नहीं है. बात बस इतनी सी है कि लोगों ने उम्मीद ज़्यादा कर ली थी.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














