क्या जस्टिस गोगोई ऑफ़र ठुकरा देंगे: सोशल

इमेज स्रोत, Getty Images
जैसे ही ये ख़बर आई कि राष्ट्रपति ने पूर्व चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया है, सोशल मीडिया पर तेज़ी से प्रतिक्रियाएं आने लगी.
एक जमाने में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार और अटल-आडवाणी के करीबी सहयोगी रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आशा जताई है कि पूर्व चीफ़ जस्टिस इस पेशकश को ठुकरा देंगे.
अपने ट्वीट में यशवंत सिन्हा ने लिखा है, ''मैं आशा करता हूं कि पूर्व चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई के पास राज्यसभा सीट के ऑफर पर ना कहने का अच्छा सेंस होगा, वरना वे न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचाएंगे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने पूर्व चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई को याद दिलाया है कि रिटायरमेंट के बाद किसी नियुक्ति को लेकर ख़ुद उन्होंने क्या कहा था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
अपने ट्वीट में सीताराम येचुरी ने लिखा है, ''श्री रंजन गोगोई ने पिछले साल ख़ुद ही कहा था कि 'ऐसा बड़ी मज़बूती से माना जाता है कि रिटायरमेंट के बाद होने वाली नियुक्तियां न्यायपालिका की आज़ादी पर धब्बा है......''
इसी तरह मार्क्सवादी नेता मोहम्मद सलीम ने ट्वीट किया है कि ''वकील को भुगतान क्यों करना जब आप जज ही ख़रीद सकते हैं......इस सवाल की पूर्व सीजेआई से कोई समानता प्रतीत हो तो ये महज संयोग है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे 'नमो संदेश' शीर्षक दिया है और तबादला या इस्तीफ़ा शब्दों के ज़रिए बात को आगे बढ़ाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि उन्हें इस ख़बर से हैरानी नहीं हुई है और उन्होंने इस सिलसिले में एनआरसी, राम मंदिर, जम्मू कश्मीर और यौन उत्पीड़न केस का ज़िक्र किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली की कही बात याद दिलाई है, जिसमें वो कहते हैं, ''रिटायरमेंट से पहले के फ़ैसले, रिटायरमेंट के बाद जॉब की इच्छा से प्रभावित होते हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम प्रतिक्रियाएं भी हैं जो याद दिलाती हैं कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कोई पूर्व चीफ़ जस्टिस राज्यसभा की राह पर चला हो.

इमेज स्रोत, Twitter
जयंत नाम के यूज़र लिखते हैं कि जस्टिस एम हिदायतुल्लाह को कांग्रेस ने इसी तरह राज्यसभा भेजा था.
नवरूप सिंह लिखते हैं कि जस्टिस रंगनाथ मिश्र को भी राज्यसभा भेजा गया था.

इमेज स्रोत, Twitter
कुछ अन्य यूज़र्स ने जस्टिस बहरुल इस्लाम का ज़िक्र किया है जो अपने कार्यकाल के बाद राज्यसभा सदस्य बने थे.
बीजेपी के कुछ नेताओं ने और राजनीति से इतर भी कुछ यूज़र्स ने भी जस्टिस गोगोई को नामित किए जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि 'जस्टिस गोगोई के राज्यसभा में आने से देश को बहुत फायदा होगा.'
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












